Kannauj: पति बोला- तलाक, तलाक, तलाक... फिर 2 साल के बेटे और पत्नी को घर से निकाला, जानिए पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

गुरसहायगंज, कन्नौज, अमृत विचार। दहेज की मांग पूरी न होने पर पति सहित ससुरालियों ने महिला का उत्पीड़न किया और गालीगलौज कर मारपीट की। इसके बाद तीन तलाक देकर 02 साल के पुत्र के साथ घर से निकाल दिया। पीड़िता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। 

ग्राम मझपुर्वा निवासी अलकमा बेगम पुत्री मेराज का कहना है कि उसकी शादी 01 जनवरी 2021 को गांव के ही युवक के साथ मुस्लिम धर्म के अनुसार निकाह पढ़कर हुई थी। इसमें पिता ने सामर्थ्य के अनुसार दान दहेज भी दिया था। शादी के बाद उसने पुत्र ने जन्म लिया जो वर्तमान समय में 2 वर्ष का है। 

शादी के बाद पति, सास, ससुर, जेठ ने कम दहेज मिलने का उलाहना देकर उसका शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न शुरू कर दिया। इसके बाद दहेज में एक बाइक व मकान बनवाने की मांग कर उसके साथ गालीगलौज व मारपीट की। असमर्थता जताने पर 02 नवबंर 2024 की दोपहर लगभग 03 बजे पति सहित ससुरालियों ने उसके साथ मारपीट की। 

ससुरालियों के कहने पर पति ने तीन तलाक देकर पुत्र के साथ उसे घर से निकाल दिया। इसके बाद जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़िता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। मामले में पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करते हुए पीड़िता को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए भेजा है।

यह भी पढ़ें- Fatehpur: चन्द्रशेखर आजाद बोले- यूपी में जंगलराज कायम...'जाति तोड़ो-समाज जोड़ो' के नारे को पुनर्जीवित करने की जरूरत

 

संबंधित समाचार