Etawah Accident: टैंकर ने बाइक में मारी टक्कर...भरथना थाने में तैनात दरोगा की मौत, एटा जिले के रहने वाले थे

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

इटावा, अमृत विचार। इटावा जनपद की कोतवाली भरथना कस्बा अन्तर्गत जवाहर रोड स्थित निर्माणाधीन इटावा-कन्नौज हाईवे पर संचालित प्राइवेट बस स्टैंड के पास सोमवार दोपहर भरथना कस्बा की पुलिस चौकी में सेकेंड अफसर के रूप में तैनात बाइक सवार उपनिरीक्षक रहीश पाल यादव (55) को दूध के टैंकर ने कुचल दिया। हादसे में उनकी मौत पर ही मौत हो गई। मूलरूप से वह एटा देहात जिले के ग्राम सैलार के रहने वाले थे।

घटना को अंजाम देकर चालक टैंकर छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही भरथना पुलिस क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान, प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह, क्राइम इंस्पेक्टर दिनेश मिश्रा, एसएसआई जयसिंह भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने मृतक दरोगा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

ये भी पढ़ें- कानपुर में चार साल के बच्चे की तड़प-तड़पकर मौत: गले में टॉफी फंसने पर सांस लेने में हो रही थी दिक्कत, परिजन अस्पतालों के लगाते रहे चक्कर

संबंधित समाचार