Moradabad: ऑपरेशन के 4 माह बाद महिला के पेट से निकला कॉटन का टुकड़ा

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

पाकबड़ा, अमृत विचार। पाकबड़ा के नया मुरादाबाद के सेक्टर 5 में स्थित एक निजी अस्पताल में चार महीने पहले महिला का ऑपरेशन कराया था। लगातार दर्द रहने पर दूसरे अस्पताल में ऑपरेशन कराया तो एक फिट कॉटन का टुकड़ा निकला है। इस बात की जानकारी होने पर रात में ही निजी अस्पताल पहुंचकर परिजनों ने हंगामा किया। हंगामा करते देख अस्पताल के सभी लोग मौके से फरार हो गए। परिजनों ने बताया कि तहरीर दी जाएगी।

कस्बा निवासी शोएब ने बताया कि उन्होंने मां नायरा का चार माह पहले नया मुरादाबाद में स्थित एक अस्पताल में पेट में गांठ होने के कारण ऑपरेशन कराया था। 8 दिन भर्ती रहकर घर चली गई। 20 दिन बाद उनके पेट में दर्द हुआ तो दोबारा डॉक्टर को दिखाने आए। दवा के बावजूद दर्द बंद नहीं हुआ। लगातार दवाइयां लेते रहे। मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल में अल्ट्रासाउंड कराने पर बताया कि पेट के अंदर ऑपरेशन के समय कुछ रह गया है। तब उन्होंने दोबारा ऑपरेशन किया। 

तब पता चला कि उनके पेट में करीब 1 फीट कॉटन का टुकड़ा पेट में ही छोड़ दिया गया था। इसकी वजह से लगातार दर्द हो रहा था। सोमवार को अस्पताल पहुंच कर सभी परिजनों ने डॉक्टर एवं अस्पताल के हाय -हाय के नारे लगाकर जमकर हंगामा किया। हंगामा देखकर अस्पताल के सभी कर्मचारी डॉक्टर भाग निकले। परिजनों ने बताया कि इनके खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई कराई जाएगी।

 

संबंधित समाचार