हल्द्वानी: हवा हुई और भी साफ, एक्यूआई 120 तक पहुंचा

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। दीपावली के दौरान शहर की आबोहवा बिगड़ गई थी। आतिशबाजी की वजह से एक्यूआई (वायु गुणवत्ता सूचकांक) 198 माइक्रोग्राम तक पहुंच गया था। जो अब घटता जा रहा है। 

शहर में दो दिनों तक दीपावली मनाई गई थी। 31 अक्टूबर को दीपावली के दिन 198 माइक्रोग्राम तक एक्यूआई पहुंच गया था। एक नवंबर को भी कई लोगों ने दीपावली मनाई। एक्यूआई का स्तर 189 दर्ज किया गया। इसके बाद इसमें लगातार गिरावट आ रही है दो नवंबर को 146 और तीन नवंबर को 130 माइक्रोग्राम तक एक्यूआई दर्ज किया गया है।

चार नवंबर को एक्यूआई का स्तर 130 माइक्रोग्राम से भी नीचे आ गया। सामान्य तौर पर हल्द्वानी में एक्यूआई का स्तर 90 से 100 माइक्रोग्राम के बीच में रहता है। महानगरों की तुलना में हल्द्वानी की आबोहवा अभी भी काफी साफ है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी अनुराग नेगी ने बताया कि प्रदूषण का स्तर कम होता जा रहा है। इस बार दीपावली पर पिछली दीपावली की अपेक्षा वायु प्रदूषण कम था लेकिन फिर भी यह खतरनाक था।

यह भी पढ़ें - हल्द्वानी क्लब में दारू पीकर भिड़े रसूखदार, जमकर हुई जूतमपैजार, देखें VIDEO