टनकपुर: पुलिस की वैन खाई में गिरी, दरोगा समेत चार घायल

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

टनकपुर, अमृत विचार। चम्पावत जिले के नेपाल सीमा से लगे तल्लादेश क्षेत्र में निर्माणाधीन टनकपुर जौलजीबी मोटर मार्ग से लगे एक गांव में शव होने की सूचना पर जा रही पुलिस की वैन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई।

हादसे में एक दरोगा समेत चार पुलिस कर्मी घायल हो गये। घायलों को क्षेत्र के लोगों और एसएसबी के जवानों की मदद से टनकपुर उप जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।

एसपी अजय गणपति ने बताया कि सोमवार को सूचना मिली कि टनकपुर जौलजीबी मोटर मार्ग के खेत गांव में किसी व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। सूचना पर तामली थाने की पुलिस टीम वैन में सवार होकर वहां गई, लेकिन रात होने के कारण शव नहीं मिल पाया। जिसके बाद पुलिस टीम वापस थाने को रवाना हुई।

तभी वैन अनियंत्रित होकर 15 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में दरोगा भुवन चंद्र आर्या, हेड कांस्टेबल ललित मोहन जोशी, फरीद खान व चालक मोहन सिंह घायल हो गए। सूचना पर सभी घायलों को टनकपुर उप जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां मंगलवार को उपचार के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई। इधर, पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल ने इस घटना के लिए संबंधित कार्यदायी संस्था को जिम्मेदार ठहराते हुए  कार्रवाई की मांग उठाई है।

यह भी पढ़ें - हल्द्वानी: घर पर डाकिया बनाएगा जीवन प्रमाणपत्र, पोस्ट इंफो एप के जरिए मिलेगी सुविधा