लखीमपुर खीरी: वन मंत्री बोले...पूरे साल खुला रहेगा भीरा पर्यटन केन्द्र 

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री ने भीरा पर्यटन सर्किट का किया शुभारंभ

भीरा, अमृत विचार। वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्सेना ने बफर जोन की भीरा वन रेंज में पर्यटकों के लिए किशनपुर पशु विहार की तर्ज पर बनाए गए भीरा पर्यटन सर्किट का शुभारंभ फीता काटकर किया। इस दौरान वन राज्य मंत्री ने कहा कि दुधवा नेशनल पार्क एक नवंबर से 30 जून तक खोलने का प्रयास रहेगा, जबकि भीरा पर्यटन केन्द्र सैलानियों के लिए 12 महीने खुला रहेगा।

घने जंगल के बीच भीरा कुकरा रोड पर सात नवंबर को पर्यटन सर्किट का शुभारंभ करते हुए राज्य मंत्री ने कहा कि दुधवा नेशनल पार्क एवं किशनपुर सेंच्युरी की भांति इस पर्यटन सर्किट में भी अब देश विदेश से आने वाले टूरिस्ट इसका सफारी आनंद लेने के साथ इसकी हरियाली का आनंद ले सकेंगे, जिसमें बाघ और भालू, हिरण पड़ा सहित अन्य वन्य जीवों का दीदार करने के साथ इसके मिनी झा दी ताल में मौजूद विभिन्न प्रजातियों की मछलियों के साथ देसी एवं प्रवासी पक्षियों को भी देख उनका आनंद ले सकेंगे। लगभग 21 किलोमीटर की लंबाई चौड़ाई में मौजूद जंगल के बीच इस पर्यटन सर्किट के बनने से यहां क्षेत्रीय और आसपास के ग्रामों के ग्रामीणों को टूरिस्ट के आने पर रोजगार के साधन मिलेंगे, वहीं बेरोजगार युवकों के लिए विभाग की ओर से जंगल सफारी के लिए उनसे कांट्रेक्ट बेस पर हल्की जिप्सी सहित अन्य गाड़ियां लेकर रोजगार भी उपलब्ध कराया जा सकेगा, जिससे इस क्षेत्र की बेरोजगारी भी दूर हो सकेगी। वन विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज सिंह ने बताया अब दुधवा नेशनल पार्क एवं किशनपुर पशु विहार सहित यह नवीन भीरा पर्यटन सर्किट भी सातों दिन मंगलवार को पर्यटकों के लिए खुला रहेगा।

एक नवंबर से 25 जून तक सत्र
इसी के साथ इसका सत्र भी अगले वर्ष से 1 नवंबर से 25 जून तक कर दिया गया है, जिसमें टूरिस्ट इसका भ्रमण कर वन्य जीवों को निहार सकेंगे। दुधवा नेशनल पार्क के फील्ड डायरेक्टर ललित कुमार वर्मा ने किशनपुर सेंच्युरी के 10 गाइडों को जैकेट देकर सम्मानित किया। इस मौके पर पर बफर जोन के डीडी शौरीस सहाय, वन बीट हास्पिटल के अध्यक्ष सरदार बहादुर सिंह, सौरभ दयाल श्रीवास्तव, राम अनुज वर्मा, चरण पाल सिंह, जिला पंचायत सदस्य डॉ. बच्चू सिंह, गोला विधायक अमन गिरि, ग्राम प्रधान देवेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: छठ पर्व...व्रती महिलाओं ने मंगलकामना संग अस्ताचल सूर्य को दिया अर्घ्य

संबंधित समाचार