प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी समेत कई नेताओं ने लालकृष्ण आडवाणी को दी जन्मदिन की बधाई

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई नेताओं ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को जन्मदिन की बधाई दी और उनके लंबे व स्वस्थ जीवन की कामना की।‘भारत रत्न’ से सम्मानित आडवाणी की गिनती देश के वरिष्ठतम नेताओं में होती है। वह शुक्रवार को 97 साल के हो गए। 

प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘लालकृष्ण आडवाणी जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। यह वर्ष और भी खास है क्योंकि इसी साल उन्हें राष्ट्र के उत्कृष्ट सेवा के लिए ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया गया।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘भारत के सबसे प्रशंसित राजनेताओं में से एक आडवाणी ने देश के विकास को आगे बढ़ाने के लिए खुद को समर्पित किया। बुद्धिमत्ता और समृद्ध अंतर्दृष्टि के लिए उनका हमेशा सम्मान किया गया है। मेरा सौभाग्य है कि मुझे कई वर्षों तक उनका मार्गदर्शन प्राप्त रहा। मैं उनके लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं।’’

सीएम योगी ने  ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ''भाजपा परिवार के वरिष्ठ सदस्य, हम सभी के मार्गदर्शक, असंख्य कार्यकर्ताओं के आदर्श, पूर्व उपप्रधानमंत्री 'भारत रत्न' आदरणीय श्री लालकृष्ण आडवाणी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई! प्रभु श्री राम से आपके लिए उत्तम स्वास्थ्य और सुदीर्घ जीवन की प्रार्थना है''।

आडवाणी का जन्म कराची (पाकिस्तान) में 1927 में हुआ था। वह 2002 से 2004 तक अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली सरकार में उपप्रधानमंत्री थे। आडवाणी ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के स्वयंसेवक के रूप में की थी। 2015 में आडवाणी को भारत के दूसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान ‘पद्म विभूषण’ से सम्मानित किया गया था।  

प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी को दी जन्मदिन की बधाई

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी को जन्मदिन की बधाई दी और उनके लंबे व स्वस्थ जीवन की कामना की। उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई। मैं उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं।’’ रेवंत रेड्डी का जन्म आज ही के दिन 1969 में तत्कालीन आंध्र प्रदेश के महबूबनगर जिले स्थित कोंडारेड्डीपल्ली में हुआ था। 

 

संबंधित समाचार