मुरादाबाद: गर्लफ्रेंड के शौक पूरे करने के लिए बने ऑटो लिफ्टर, पुलिस ने दबोचे दो शातिर चोर

मुरादाबाद: गर्लफ्रेंड के शौक पूरे करने के लिए बने ऑटो लिफ्टर, पुलिस ने दबोचे दो शातिर चोर

मुरादाबाद, अमृत विचार। शुक्रवार को सिविल लाइंस पुलिस ने दो शातिर ऑटो लिफ्टरों को गिरफ्तार किया। निशान देही पर अलग-अलग स्थान से चोरी की गई चार मोटरसाइकिल और एक स्कूटी और 312 बोर का तमंचाऔर जिंदा कारतूस बरामद किया है। पूछताछ में गिरफ्तार चोरों ने स्वीकार किया कि गर्लफ्रेंड के महंगे शौक पूरा करने के लिए वह बाइक चोर बन गए।

पुलिस गिरोह के पूरे नेटवर्क को खंगालने में जुट गई है। खुलासा शुक्रवार को सिविल लाइन थाने पर पत्रकार वार्ता के दौरान इंस्पेक्टर सिविल लाइंस मनीष सक्सेना द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि पकड़े गए दोनों ऑटो लिफ्टर शातिर दिमाग है। पकड़े गया आरोपी देवेंद्र कुमार पुत्र चमन प्रकाश जनपद अमरोहा के डिडौली थाना क्षेत्र के जोया रोड इकोन्दा रामनगर का निवासी है पूर्व में आरोपी के खिलाफ डिडौली थाना में आबकारी ओर आर्म्स एक्ट के चाय मुकदमे दर्ज है। दूसरा आरोपी अजय पुत्र सत्य प्रकाश कांठ थाना क्षेत्र के खत्यारपुर निवासी हैं। पूर्व में थाना कांठ में आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज है। थाना प्रभारी मनीष सक्सेना ने बताया चौकी प्रभारी फकीरपुरा देवेंद्र सिंह टीम को रोज की तरह वाहन चेकिंग कर रहे थे तभी एक बाइक पर सवार होकर इन दोनों अभियुक्तों को आता देख रोका गया गाड़ी के पेपर मांगने पर पेपर ना दिखाने पर तलाशी की गई तो इनके पास से 312 बोर का तमंचा बरामद हुआ इनको हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो बताया कि वाहनों को चोरी करने का काम करते हैं यह बाइक भी वह चोरी कर  लेकर आ रहे थे पुलिस ने इनकी निशान दाही पर एक स्कूटी और चोरी  की गई तीन बाइक बरामद की है। दोनों को गिरफ्तार का जेल भेजा जा रहा है। थाना प्रभारी का कहना है कि दोनों आरोपियों के जेल जाने से इलाके में बढ़ रही वाहन चोरी की घटनाओं में कमी आएगी।

ये भी पढ़ें - Kundarki By Election : मुरादाबाद में बोले सीएम योगी- सपा के गुंडों से बातों से नहीं, लातों से बात होगी