Kanpur: आरटीओ में एक मुश्त समाधान योजना, छूट के लिए एआरटीओ प्रशासन कार्यालय में करें आवेदन

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। संभागीय परिवहन विभाग ने टैक्स बकाया से लेकर विभाग से संबंधित विभिन्न प्रकार की समस्याओं के निपटारे के लिए एकमुश्त समाधान योजना लागू की है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए सर्वोदय नगर स्थित संभागीय परिवहन कार्यालय में एआरटीओ प्रशासन आलोक कुमार सिंह के समक्ष अपना आवेदन दे सकते हैं।

सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन आलोक कुमार सिंह का कहना है कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए वाहन स्वामी अथवा उनके कानूनी उत्तराधिकारी को विभाग की प्रक्रिया के अनुरूप निर्धारित शुल्क के साथ सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) / कराधान को आवेदन प्रस्तुत करना होगा। 

प्रस्तावित योजना में तिपहिया एवं हल्के वाहनों का अलग अलग शुल्क रखा गया है। जिन वाहनों के प्रकरण विभिन्न न्यायालयों में लम्बित हैं, उनके वाहन स्वामी भी इस योजना के लाभ के लिए पात्र होंगे। समस्त प्रकार के अरजिस्ट्रीकृत परिवहन यान, जिनपर अधिसूचना की तिथि के पूर्व तक कर देय हो चुका हो एवं जमा न करने के कारण बकाया हो, उनको ये लाभ नहीं मिलेगा।

यह भी पढ़ें- Kanpur में क्रॉफ्ट रूट्स प्रदर्शनी: कारीगरों की कला का दिखा कमाल, देशभर के राज्यों से हस्त शिल्पियों ने की भागीदारी

 

संबंधित समाचार