Kannauj: हसेरन ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की तैयारी; लोग पहुंचे कलेक्ट्रेट, सियासी हलचल हुई तेज

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कुल 60 बीडीसी के सापेक्ष 45 सदस्यों के शपथ पत्र डीएम को सौंपे गए

कन्नौज, अमृत विचार। भाजपा समर्थित हसेरन ब्लॉक प्रमुख सीमा शाक्य के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने की तैयारी शुरू हो गई है। कुल 60 क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) के सापेक्ष 45 सदस्यों ने शपथ पत्र भी दे दिए हैं। सोमवार को कुछ बीडीसी कलेक्ट्रेट पहुंचे और प्रपत्र सौंपे। इससे सियासी हलचल तेज हो गई है। 

तिर्वा तहसील इलाके के ब्लॉक विकास खंड हसेरन में राजपुर गांव के पुष्पेंद्र शाक्य की पत्नी सीमा शाक्य प्रमुख पद पर आसीन हैं। जुलाई 2021 में हुए ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में वह निर्विरोध निर्वाचित हुईं थीं। कलेक्ट्रेट पहुंचे कुछ बीडीसी ने बताया कि विकास कार्य न होने से अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए शपथ पत्र दिए हैं। 

एक बीडीसी के प्रतिनिधि प्रवीण राजपूत ने बताया कि बहन वार्ड 29 नेकपुर नादेमऊ से सदस्य है। साढ़े तीन साल में कोई विकास कार्य नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि डीएम को 45 बीडीसी के शपथ पत्र दिए गए हैं। 

कहा गया है कि संवैधानिक प्रक्रिया के तहत कार्रवाई होगी। उधर, डीएम शुभ्रान्त शुक्ल ने बताया कि उनको अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने के लिए शपथ पत्र या प्रस्ताव नहीं मिला है। पत्र मिलने के बाद ही आगे की प्रक्रिया हो सकेगी।

यह भी पढ़ें- Kannauj: फर्जी वैकेंसी निकालकर बेरोजगारों को ठगा, साक्षात्कार देने के लिए विकास भवन परिसर व आसपास भटके आवेदक

 

संबंधित समाचार