रामपुर : शाहबाद के युवक की बागपत में हुए सड़क हादसे में मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

 शानिब का फाइल फोटो

रामपुर,अमृत विचार। शाहबाद के युवक की हरियाणा बॉर्डर के निकट बागपत जिले में बुधवार देर रात हुए सड़क हादसे में मौत हो गई। सूचना पर रोते बिलखते परिजन शव लेने बागपत रवाना हो गए। नगर के मोहल्ला कस्साबान निवासी शानिब (19)  मीट कारोबारी था। वह मुर्गा लेने के लिए बागपत गया हुआ था।

बागपत के पास शानिब की पिकअप में पंचर हो गया। जहां शानिब टायर बदल रहा था। इस दौरान रात करीब एक बजे एक अज्ञात ट्रक वाला टायल बदल रहे शानिब को टक्कर मारकर निकल गया। हादसे में शानिब की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर रोते बिलखते परिजन शव लेने बागपत रवाना हो गए। परिजनों ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

ये भी पढ़ें : रामपुर : युवक की गैर इरादतन हत्या में 10 वर्ष का कारावास



संबंधित समाचार