शाहजहांपुर: मदनापुर में तेज रफ्तार ई-रिक्शा पीछे से पिकअप में घुसा

Amrit Vichar Network
Published By Prashant Pandey
On

मदनापुर, कांट और रोजा में हुए अलग- अलग हादसे

शाहजहांपुर, अमृत विचार। जिले में सड़क दुर्घटनाओं में ई-रिक्शा चालक समेत तीन लोगों की मौत हो गयी। मदनापुर क्षेत्र में ई-रिक्शा पीछे से पिकअप में घुस गया। घायल चालक को सीएचसी पर लगाया। डाक्टर ने उसे मृत धोषित कर दिया। कांट क्षेत्र में एक कंपनी में जेसीबी से मजदूर दबकर घायल हो गया। घायल की अस्पताल में मौत हो गयी। सीतापुर रोड पर अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार की मौत हो गयी। 

मदनापुर । थाना क्षेत्र के गांव फाजिलपुर निवासी जगतपाल का 18 वर्षीय पुत्र सूरज पाल बरुआ की साप्ताहिक बाजार में ई-रिक्शा लेकर गया था। शुक्रवार की दोपहर बाद चार बजे बाजार से ई-रिक्शा पर तीन सवारियों को लेकर मदनापुर आ रहा था। कटरा-जलालाबाद मार्ग पर गुरद्धारा के सामने सड़क पर खड़ी पिकअप में ई-रिक्शा पीछे से घुस गया। चालक सूरज गंभीर रुप से घायल हो गया । हालांकि सभी सवारियां बाल - बाल बच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल चालक को उपचार के लिए सीएचसी भेज दिया। डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। 
 
कांट ।  थाना क्षेत्र के पिपिरौला गांव के निकट एक प्लांट का काम चल रहा है। मैनपुरी के थाना बेबर के गांव  जगतपुर निवासी 38 वर्षीय प्रदीप यादव प्लांट में मजदूरी करता था। बुधवार की शाम वह प्लांट में काम कर रहा था। अचानक जेसीबी के पहिये से दबकर घायल हो गया था। घायल मजदूर को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने उसका शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर, मृतक के परिवार वाले पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंच गए। प्रभारी निरीक्षक अरविन्द सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
 
रोजा । लखीमपुर खीरी जिले के थाना पिहानी के गांव भैरवा निवासी 32 वर्षीय सुधीर कुमार सीतापुर रोड पर अजबापुर चीनी मिल में मजदूरी करता था। गुरुवार की शाम बाइक से चीनी मिल आ रहा था। सीतापुर रोड पर अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार घायल हो गया। घायल को राजकीय मेडिकल कालेज लाया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। उसकी पत्नी वंदना सहित तीन बच्चे हैं। मौत की खबर से परिवार में कोहराम मचा रहा। 

संबंधित समाचार