इंदिरा मैराथन: 42.2 किमी.की दौड़ में आर्मी के योगेश शर्मा और सोनिका बने विजेता

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

दूसरे नंबर पर रही रीनू

प्रयागराज, अमृत विचार: 39वीं अखिल भारतीय प्राइजमनीं इन्दिरा मैराथन में हरियाणा ने अपना दबदबा बना लिया। महिला धाविका में प्रथम व द्वितीय स्थान पर हरियाणा ही रहा। जबकि हैदराबाद के योगेश शर्मा ने प्रथम स्थान हासिल किया। जबकि महिला वर्ग की धाविका सुश्री सोनिका विजयी हुई। 

पुरूष तथा महिला दोनों वर्ग के धावकों में कोई कडी स्पर्धा देखने को नहीं मिली। महिला वर्ग में द्वितीय स्थान पर प्राप्त करने वाली हरियाणा की रेनू पिछले वर्ष 2ः58ः16 का समय निकाल कर प्रथम स्थान पर आई थी, जबकि इस बार वह अपने पहले वाले समय को ही बरकरार नहीं रख सकीं और इस बार 3ः01ः57 के साथ द्वितीय स्थान पर पहुचीं।

WhatsApp Image 2024-11-19 at 18.53.19_f052cd37

गौरतलब हो कि मैराथन में 42,195 किमी की दूरी में सुधार नहीं हुआ और पुरुष वर्ग में योगेश शर्मा ने 2ः29ः42 में दूरी तय की। द्वितीय स्थान पर रहे संतरविदास नगर के कुलदीन सिंह ने 2ः31ः04 और मुजफ्फरनगर के निशान्त ने 2ः33ः29 समय निकालकर तृतीय स्थान हासिल किया। और महिला वर्ग में हरियाणा की सोनिका ने 2ः45ः28 और हरियाणा की ही रेनू ने 3ः01ः57  के साथ द्वितीय और दिल्ली की सीमा ने 3ः03ः06 के साथ तृतीय स्थान अर्जित की।  

विजेता खिलाडियों का पुरस्कार वितरित
पुरुष और महिला वर्ग में सर्वश्रेष्ठ 14 धावकों को पुरस्कृत किया गया। दोनों वर्ग में प्रथम स्थान को 2-2 लाख और द्रितीय को एक एक लाख तथा तृतीय को 75000 हजार रुपये का पुरस्कार मिला। इसके साथ ही चैथे स्थान से 14वें स्थान तक के धावक धविकाओं को 10- 10 हजार रुपये का पुरस्कार मिला।

WhatsApp Image 2024-11-19 at 18.53.18_a203fe65

मुख्य अतिथि अन्तर्राष्ट्रीय शटलर अभिन्य श्याम गुप्ता  और खेल निदेशक डाक्टर आरपी सिंह ने विजेता व उपविजेता धावक, धाविकाओं को पुरस्कृत किया। इस दौरान क्रीड़ाधिकारी, उपक्रीड़ाधिकारी कई अंराष्ट्रीय खिलाडी मौजूद रहे।
 
मैराथन को हरी झंडी
इसके पूर्व एतिहासिक स्थल आनन्द भवन से गुब्बारे और शांति के प्रतीक कबूतर छोडने के बाद हरी झण्डी दिखाकर धावक-धाविकाओं को मन्जिल की ओर रवाना किया गया था। जिसके मुख्य अतिथि विजय विश्वास पंत मण्डलायुक्त प्रयागराज रहे।

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम
समापन समारोह के दौरान स्कूली छात्राओं ने विभिन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लूटी। खचाखच भरे दर्शक दीर्घा में तालियों की गड़गड़ाहट ने खिलाडियों को गदगद कर दिया।

ये भी पढ़ें- फूलपुर उपचुनाव :  मुंडेरा मंडी से पोलिंग पार्टियां हुई रवाना, कल होगा मतदान

संबंधित समाचार