'उपचुनाव में जमकर हुई धांधली, दोबारा मतदान हो', सपा नेता राम गोपाल यादव ने की मांग

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के मुख्य महासचिव राम गोपाल यादव ने उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीट पर बुधवार को हुए उपचुनाव में जमकर ‘‘धांधली’’ किये जाने का आरोप लगाते हुए बृहस्पतिवार को मतदान रद्द करके अर्द्ध सैनिक बलों की निगरानी में दोबारा वोट डलवाने की मांग की है।

यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर पोस्ट कर कहा, ‘‘कल उत्तर प्रदेश में संपन्न हुए उपचुनाव सपा और संबंधित क्षेत्रों के जिला अधिकारियों तथा पुलिस अधिकारियों के बीच थे, न कि सपा और भाजपा के बीच।’’

उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘जिस तरह का नंगा नाच कल पुलिस ने उपचुनावों में खासकर मीरापुर, कुन्दरकी, सीसामऊ और कटेहरी में किया, वह लोकतंत्र के लिए खतरे की घंटी है। ज्यादती तो हर जगह हुई है लेकिन उपरोक्त क्षेत्रों में प्रशासन ने मर्यादाओं की सारी सीमाएं पार कर दीं। मीरापुर, कुंदरकी और सीसामऊ में मुस्लिम मतदाताओं को बंदूक के बल पर मत डालने से रोका गया।’’ यादव ने निर्वाचन आयोग को टैग कर मांग की, ‘‘ये चुनाव रद्द हों और दोबारा चुनाव अर्द्ध सैनिक बलों की देखरेख में होने चाहिए।’’

उत्तर प्रदेश की मीरापुर, कुन्दरकी, सीसामऊ और कटेहरी समेत नौ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए बुधवार को मतदान हुआ। इस दौरान सपा ने अनेक स्थानों पर ‘‘धांधली’’ और पुलिस प्रशासन द्वारा मतदाताओं को वोट डालने से रोकने की शिकायतें निर्वाचन आयोग से कीं।

ये भी पढ़ें- साबरमती की मुरीद हुई भाजपा: सीएम योगी आदित्यनाथ मत्रियों के साथ देखने पहुंचे शो, प्रधानमंत्री कर चुके है तारीफ

संबंधित समाचार