हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने होटल में की छापामारी, वीडियो बनाकर मांगे रुपये, पुलिस ने भेजा जेल...जानिए मामला

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

गुरुवार को पटेल चौक स्थित होटल पर जाकर कमरे खुलवाकर बनाई थी वीडियो

बदायूं, अमृत विचार : एक हिंदू संगठन के जिलाध्यक्ष विशाल ठाकुर ने अपने साथियों के साथ नवादा के पास एक होटल पर छापामारी की। होटल के कमरे खुलवाए। प्रेमी युगल के वीडियो बनाए। लड़कियों के हाथ पकड़े। होटल मालिक से रंगदारी मांगी। इन सभी आरोप में जिलाध्यक्ष समेत छह नामजद और तीन अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। जिसमें कुछ तथाकथित पत्रकार भी शामिल हैं। पहले भी मिली शिकायतों के आधार पर पुलिस ने सख्ती बरती है। पुलिस ने जिलाध्यक्ष समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा है।

दर्ज कराए गए मुकदमा के अनुसार शहर के मोहल्ला कबूलपुरा निवासी धर्मेंद्र कुमार पुत्र उमाशंकर कोतवाली सिविल लाइन क्षेत्र में पटेल चौक पर होटल चलाते हैं। उनके पास ओयो की फ्रेंचाइजी भी है। उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गुरुवार को कमरे में कुछ लोग रुके हुए थे। वह सभी बालिग थे। पहचान पत्र जमा करने के बाद ही उन्हें कमरों में ठहराया गया था।

दोपहर में विशाल ठाकुर, करन पटेल, बबलू अपने चार-पांच साथियों के साथ होटल पर पहुंचे। कमरे खुलवाकर जबरदस्ती रुके हुए लोगों की आईडी चेक करने लगे। सभी लोगों के पास आइडी मिली। तो वहां रुकी हुई लड़कियों का हाथ भी पकड़ा और छेड़छाड़ के लिए बाहर खींचा। गाली-गलौज करते हुए धमकाया। उनके साथी वीडियो बना रहे थे। वह लोग वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगे।

आरोप है कि वीडियो वायरल न करने के एवज में रुपये मांगे। पुलिस ने आरोपी विशाल ठाकुर, करन पटेल, बबलू समेत चार नाम और अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज की। तीन आरोपी विशाल ठाकुर, अमित, करन पटेल को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया। प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह ने बताया कि आरोपियों ने होटल पर छापामारी की थी। जिसका वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें वह लड़कियों का हाथ भी पकड़ रहे थे। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें- बदायूं: उधार न चुका पाने पर एजेंसी मालिक ने फंदा लगाकर दी जान

संबंधित समाचार