कासगंज: अतिक्रमण का जुर्माना भरने में की देरी तो पालिका टीम दुकान से उठा ले गई गद्दा, रजाई कंबल

कासगंज: अतिक्रमण का जुर्माना भरने में की देरी तो पालिका टीम दुकान से उठा ले गई गद्दा, रजाई कंबल

कासगंज, अमृत विचार। गलती पर जुर्माना के एवज शमन शुल्क जमा करने का प्रावधान तो सुना है लेकिन चालान के एवज शमन शुल्क न भर पाने पर घर या प्रतिष्ठान से वस्तुएं ले जाने का यह एक अजीब मामला सामना आया है। जहां अतिक्रमण करने पर 500 रुपये का चालान काटा गया। व्यापारी ने कुछ देर की मोहलात मांगी, टीम को सब्र न हुआ और प्रतिष्ठान से गद्दा, रजाई व कंबल लेकर चले गए। व्यापारी चिल्लाता रहा।

पूरा मामला सोरों जी गेट क्षेत्र का है। यहां पालिका टीम अतिक्रमण हटवाने पहुंची। अतिक्रमणकारियों को चालान थमा कर राजस्व वसूली की जा रही थी। इसी बीच टीम गरम वस्त्र बिक्रेता अतुल सोलंकी की दुकान पर पहुंची। यहां अतिक्रमण का हवाला दिया और 500 रुपये जुर्माना की रसीद काटी। व्यापारी ने अधिकारियों से कुछ देर की मोहलत मांगी। जैसे ही कोई गरम वस्त्र बिक्री होगा वह स्वयं जुर्माना अदा करने पालिका पहुंच जाएंगे, लेकिन अतिक्रमण हटाओ टीम को सब्र नहीं था। अधिकारियों के इशारों पर कर्मचारियों ने तुरंत गद्दा, रजाईव कंबल जैसे गरम वस्त्र उठा लिए। यह वस्त्र बतौर जुर्माना उठाए गए। व्यापारी सहयोग की गुहार लगाता रहा, लेकिन अधिकारी कहां सुनने वाले थे। फिर व्यापारी गुस्से में बोला और भी सब कुछ उठा ले जाओ। वहीं पीड़ित व्यापारी अतुल सोलंकी ने बताया कि उसने जुर्माना जमा करने के लिए थोड़ी देर का समय मांगा था, लेकिन उसे समय नहीं दिया और दबंगई से अतिक्रमण हटाओ टीम उसकी दुकान से गरम वस्त्र ले गई। 

वायरल हुआ वीडियो 
जुर्माना के एवज रुपये न मिलने पर गरम वस्त्र ले जाने का वीडियो मौजूद भीड़ में किसी ने बना लिया और यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। हालांकि बाद में अफसर सफाई देते रहे कि बतौर गांरटी यह वस्त्र रखे गए हैं, जैसे ही जुर्माना अदा होगा वस्त्र वापस कर दिए जाएंगे।

जानिए क्या बोले नायब तहसीलदार
नायब तहसीलदार सदर सुमित कुमार ने बताया कि व्यापारी जुर्माना अदा नहीं कर रहा था और टीम के साथ सही व्यवहार नहीं कर रहा था। उसके व्यवहार से लग रहा था कि वह जुर्माना अदा नहीं करेगा। गांरटी बतौर कुछ वस्त्र रख लिए गए, जुर्माना जमा होते ही वस्त्र वापस कर दिए जाएंगे।

ये भी पढ़ें - कासगंज: मोहिनी हत्याकांड...पुलिस कोर्ट में दाखिल की चार्जशीट, जानिए एसीजेएम ने एसपी से क्यों मांगा स्पष्टीकरण