लखनऊ: एक अवैध गैस गोदाम में ब्लास्ट, दो बच्चों समेत सात घायल...धमाके से दहशत का माहौल कायम

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार। शुक्रवार शाम दुबग्गा थाना क्षेत्र के एक अवैध गैस गोदाम में धमाका हुआ, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। घटना में दो बच्चों समेत सात घायल हो गए। घायलों को तुरंत ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। वहीं, पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई है।

मुख्य शमन अधिकारी (CFO) मंगेश कुमार के अनुसार शुक्रवार शाम करीब 7:30 बजे दुबग्गा थाना क्षेत्र के मर्दापुर ग्रीन सिटी में गैस कटिंग के दौरान गैस गोदाम में आग लग गई। पहले तो सिलेंडर में भीषण विस्फोट हुआ उसके बाद पूरे गोदाम में आग फैल गई। बताया जा रहा है कि विस्फोट के वक्त कुछ लोग गोदाम में मौजूद थे। जिसमें करीब सात लोग इस हादसे में झुलस गए। स्थानीय पुलिस की मदद से घायलों को केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर भेजा गया है। CFO का कहना है कि पुलिस फिलहाल मौके पर है और विस्फोट के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

WhatsApp Image 2024-12-06 at 21.29.03_ed961037

विस्फोट के बाद स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग के कंट्रोल रूम पर सूचना दी। जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और हालात का जायजा लिया है। डीसीपी पश्चिम ओमवीर सिंह ने बताया कि शाहपुर भमरौली मर्दापुर ग्रीन सिटी निवासी अशोक गुप्ता विधाता होटल के पीछे अपने आवास में सिलेंडरों से रिफिलिंग करते है।

WhatsApp Image 2024-12-06 at 21.29.06_2cfd0e3c

जांच में यह पता चला जिस वक्त यह हादसा हुआ गोदाम में कुछ मजदूर काम कर रहे थे। वहीं गैस गोदाम के बाहर मोहम्मद जीशान (5) और आयशा (7) खेल रहे थे। इसी बीच गोदाम में धमाका हो गया, जिसकी चपेट में मजदूर मोहित गुप्ता, शोभित गुप्ता, सोमनाथ विश्वकर्मा, रंजीत समेत मासूम बच्चे घायल हो गए। इस दौरान पुलिस ने गोदाम से 96 सिलेंडर भी बरामद किए हैं। घायलों को इलाज के लिए केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर में पहुंचाया गया है। हालांकि इस धमाका के बाद क्षेत्र में दहशत है।

ये भी पढ़ें-महाकुम्भ 2025: सीएम योगी शनिवार को करेंगे अरैल फीकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण

संबंधित समाचार