पाकिस्तान: सुरक्षा बलों के अभियानों में मारे गए 22 आतंकवादी, छह सैनिकों की भी मौत
पेशावर। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में दो दिनों के भीतर तीन अलग-अलग अभियानों में कम से कम 22 आतंकवादी जबकि छह सैनिक मारे गए। सेना की मीडिया शाखा ने शनिवार को यह जानकारी दी। ‘इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस’ (आईएसपीआर) ने कहा कि खुफिया जानकारी पर आधारित अभियान 6 से 7 दिसंबर तक खैबर पख्तूनख्वा के टांक, उत्तरी वजीरिस्तान और थाल जिलों में चलाए गए।
इसने बताया कि सैनिकों ने टांक जिले में आतंकवादियों की उपस्थिति का पता चलने पर गुल इमाम क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए नौ आतंकवादियों को मार गिराया और छह आतंकी घायल हो गए। आईएसपीआर के मुताबिक, अभियान के दौरान उत्तरी वजीरिस्तान में कम से कम 10 आतंकवादियों को मार गिराया गया।
इसी तरह, सेना के जवानों ने थल जिले में एक जांच चौकी पर हमला करने के आतंकवादियों के प्रयास को विफल कर दिया, जिसके दौरान तीन आतंकवादी मारे गए। आईएसपीआर ने कहा कि भीषण गोलीबारी के दौरान छह सैनिक भी मारे गए।
यह भी पढ़ें:-GST से और वसूली की तैयारी में सरकार, कांग्रेस करेगी इसका विरोध, राहुल गांधी का दावा