Amethi News: हाइवे पर ट्रक और पिकअप की टक्कर में दो लोगों की मौत, दो घायल

Amethi News: हाइवे पर ट्रक और पिकअप की टक्कर में दो लोगों की मौत, दो घायल

अमेठी। अमेठी में लखनऊ-सुल्तानपुर राजमार्ग पर रविवार तड़के ट्रक और पिकअप वाहन की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि दो लोग घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, घटना रविवार सुबह करीब पांच बजे मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र में नागेश्वर गंज नहर के पास की है जब ट्रक और पिकअप वाहन में टक्कर हो गयी।

पुलिस ने बताया कि पिकअप वाहन में सवार सीतापुर जिले के निवासी असगर अली (40) और शाजिद (उम्र पता नहीं) की मौके पर मौत हो गई। उसने बताया कि इस घटना में सीतापुर जिले के ही निवासी राजी अहमद और आफताब घायल हो गये जिन्हें मुसाफिरखाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

थाना प्रभारी विवेक सिंह ने बताया कि पिकअप वाहन सुल्तानपुर के सूरापुर से लखनऊ की ओर जा रहा था और सड़क किनारे खड़ी ट्रक से टकरा गया। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

ताजा समाचार

बिहार में शिक्षा विभाग के अधिकार के घर से मिला इतना कैश, गिनने के लिए मंगानी पड़ी मशीन, विजिलेंस टीम भी रह गई हैरान
Kanpur: सांसद रमेश अवस्थी बोले- केएफसीएल को गैस आपूर्ति कराएंगे बहाल, उत्पादन शुरू कराने को मंत्रालय से करेंगे संपर्क
बरेली पहुंचे सोनू सूद, बोले- हैसियत आसमान की तरह होनी चाहिए...जमीन कितनी भी महंगी हो, कोई न कोई खरीद ही लेता है
Nepal Mount Everest : अब माउंट एवरेस्ट पर चढ़ना हुआ और भी महंगा, नेपाल ने शुल्क बढ़ाकर 15,000 अमेरिकी डॉलर किया 
चुनावी रंजिश में युवक को मारी गोली, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
Kanpur: फैक्ट्रियों से हटीं एसजीएसटी टीमें, अब कंट्रोल रूम से की जाएगी निगरानी, 24 घंटे कर्मचारी रखेंगे कड़ी नजर