गाजा में इजराइली हमलों में 6 लोगों की मौत, सीरिया पर बैठक करने की सुरक्षा परिषद की योजना
यरुशलम। मध्य गाजा पट्टी में पिछली रात इजराइली हमलों में एक महिला समेत कम से कम छह लोगों की मौत हो गयी। फिलिस्तीनी एवं चिकित्सा अधिकारियों ने यह जानकारी दी। ये हमले ऐसे समय हुए हैं, जब विद्रोहियों द्वारा दमिश्क पर नियंत्रण कायम करने के बाद सीरिया के अपदस्थ नेता बशर असद रविवार को भागकर मॉस्को चले गये हैं तथा उन्हें अपने लंबे समय के सहयोगी रूस से शरण मिल गयी।
रूस के अनुरोध पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की योजना सीरिया के विषय पर सोमवार अपराह्न बंद कमरे में आपात विचार-विमर्श करने की योजना है। रूसी मीडिया ने यह खबर दी रात में हुए इजराइली हमलों में जान गंवाने वालों में राईद घाबीन शामिल है, जो 2014 में इजराइली गिरफ्त से मुक्त हुआ था। ‘अल-अक्स मार्टियर्स’ अस्पताल ने यह जानकारी। इसी हमले में हताहतों को लाया गया। अस्पताल के रिकॉर्ड के अनुसार, इस हमले में उसकी और उसकी पत्नी की मौत हुई। इजराइल ने जुवैदा शहर में उनके शिविर को निशाना बनाया था। नुसीरत शरणार्थी शिविर पर एक अन्य हमले में दो अन्य लोगों की जान चली गयी। सोमवार तड़के वादी गाजा क्षेत्र में तीसरे हमले में दो और लोगों की मौत हो गयी।
दक्षिण कोरिया में नौका डूबने से सात लोगों की मौत
सियोल। दक्षिण कोरिया के दक्षिणपूर्व तट के समीप ‘एक सैंड बार्ज’ (एक प्रकार का बालू हटाने वाला जहाज) से टकराकर एक नौका डूब गई, जिससे चालक दल के सात सदस्यों की मौत हो गयी तथा एक लापता हो गया। स्थानीय तटरक्षक बल और अग्नि विभाग ने यह जानकारी दी। पोहांग तटरक्षक के अधिकारी किम ईउल-डोंग के अनुसार 29 टन की मछली पकड़ने वाली नौका ग्योंगजू शहर के निकट समुद्र में 456 टन के ‘सैंड बार्ज’ से टकराने के बाद पलट गई। उसपर आठ लोग सवार थे जिनमें तीन दक्षिण कोरियाई और पांच इंडोनेशियाई नागरिक थे। उन्होंने बताया कि नौका के लापता यात्री की तलाश के लिए दर्जनों आपात कर्मी लगे हुए हैं, तरक्षक बल की 15 नौकाएं एवं छह हेलीकॉप्टर भी उनकी मदद कर रहे हैं। लापता यात्री इंडोनेशियाई नागरिक है। उन्होंने बताया कि ‘सैंड बार्ज’ पर सवार किसी भी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ।
ये भी पढ़ें : सीरिया छोड़ भागे राष्ट्रपति बशर को पुतिन ने दी राजनीतिक शरण, US बोला- Bashar शासन का पतन लोगों के लिए 'ऐतिहासिक अवसर'
