मेरठ: लूट के आरोपी ने दरोगा की पिस्टल छीन चलाई गोली, पुलिस एनकाउंटर में हुआ घायल

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

मेरठ (उत्तर प्रदेश)। मेरठ के थाना परीक्षितगढ़ में दर्ज लूट के एक मामले में गिरफ्तार आरोपी पुलिस की कार्रवाई में घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राकेश कुमार मिश्रा ने शनिवार को बताया कि थाना परीक्षितगढ़ क्षेत्र में गेसूपुर बोम्बे के पास मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने एक व्यक्ति से 49 हजार रुपए लूट लिए थे। इस संबंध में परीक्षितगढ़ थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था। 

उन्होंने बताया कि इस मामले में एक बदमाश को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। दूसरे बदमाश जसवीर को शुक्रवार रात गिरफ्तार कर माल बरामदगी के लिए घटनास्थल से करीब तीन किलोमीटर आगे ग्राम शिवपुरी के जंगल में ले जाया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी जसवीर उर्फ यशवीर उर्फ गुरू को गाड़ी से उतारकर माल बरामदगी की कार्यवाही की जा रही थी, तभी मौका पाकर अभियुक्त ने दरोगा रजनीकान्त की पिस्तौल छीन ली पुलिस दल पर गोली चला दी । 

उन्होंने बताया कि इसके बाद पुलिस दल ने भी जवाबी कार्रवाई की और इसमें एक गोली जसवीर के पैर में लगी। उसे पकड़ लिया गया और परीक्षितगढ़ अस्पताल ले जाया गया। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर अपराधी है। और उसके खिलाफ मेरठ के सरूरपुर, लाल कुर्ती, बागपत जिले के थाना रमाला, थाना दोघट,थाना सिघांवली अहीर में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। 

ये भी पढ़ें- बदमाश सोनू मटका पुलिस एनकाउंटर में ढेर, दिवाली के दिन की थी चाचा-भतीजे की हत्या

संबंधित समाचार