हरदोई: महिला से नहीं हुई थी टप्पेबाजी, जल्दबाजी में घर में छूट गया था हार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

हरदोई। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत सीएसएन पीजी कालेज में आयोजित हुए समारोह में भाई को दूल्हा बनाने पहुंची उसकी बहन के साथ डेढ़ लाख रुपये के हार की टप्पेबाजी होने की बात गलत साबित हुई है।

दरअसल भाई को दूल्हा बनाने के लिए उसकी बहन दौड़ पड़ी, उसे पता ही नहीं चला कि उसने गले में हार पहना भी है या नहीं। वहां पहुंच कर उसने अपने गले में हार नहीं पाया तो वहीं फूट-फूट कर रोने-चिल्लाने लगी, पुलिस पहले से ही कह रही थी कि हार कहीं गुम हुआ है, लेकिन कोई पुलिस की बात मानने को ही नहीं तैयार था, लेकिन फिर वहीं हुआ जो पुलिस कह रही थी, घर पहुंचने पर उसका डेढ़ लाख वाला हार घर में रखा हुआ मिला।

बताते चलें कि शनिवार को सीएसएन पीजी कालेज में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत समारोह का आयोजित हो रहा था, उसी में लोनार थाने के पुरौरी गांव निवासी मंजेश की शादी होनी तय थी, मंजेश की ममेरी बहन लक्ष्मी पत्नी शिवम निवासी जहानगंज ज़िला फर्रुखाबाद भाई को दूल्हा बनाने और उसकी शादी में शामिल होने के लिए समारोह में पहुंची थी। 

लक्ष्मी की सास पप्पी देवी ने बताया कि उसी बीच भीड़ में किसी ने लक्ष्मी का डेढ़ लाख की कीमत वाला सोने का हार पार कर दिया। पहले तो लक्ष्मी ने ध्यान नहीं दिया, लेकिन जब उसे गले में कुछ खाली-खाली महसूस हुआ उसने टटोला तो उसके गले में पड़ा हार गायब था, अचानक ऐसा होने से लक्ष्मी भीड़ में ही चीखने-चिल्लाने लगी। 

उसने पुलिस के पास पहुंच कर सारी बात बताई, हालांकि पुलिस का कहना था कि हार कहीं गुम हो गया, चोरी नहीं हुआ लेकिन पुलिस की बात कोई नहीं सुन रहा था। रोती-बिलखती हुई लक्ष्मी घर पहुंची तो उसकी आंखों में चमक आ गई, क्योंकि उसकी आंखों के सामने वही हार था जिसके लिए उसने चिल्म-चिल्ला कर अपना गला फाड़ लिया था। पुलिस को हार मिलने की जानकारी दी गई। फिर उसके बाद लक्ष्मी ने आगे की कार्रवाई न चाहने की तहरीर दी।

यह भी पढ़ें:-Zakir Hussain: विश्व विख्यात तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन का निधन, सैन फ्रांसिस्को में ली आखिरी सांस

संबंधित समाचार