अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती आज: मुख्यमंत्री योगी और केशव मौर्य ने कुछ ऐसे किया याद, बताया- 'भारतीय राजनीति का अजातशत्रु'

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। 'भारत रत्न' पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज बुधवार (25 दिसंबर) को 100वीं जयंती पूरे देश में धूमधाम से मनाई जा रही है। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) इस दिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाती है। 
सीएम योगी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें भारतीय राजनीति का अजातशत्रु बताया और कहा कि वो हम सभी के प्रेरणा स्रोत थे।

सीएम योगी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उन्हें याद किया और लिखा- 'जननायक, भारतीय राजनीति के अजातशत्रु, हम सभी के प्रेरणास्रोत, पूर्व प्रधानमंत्री, 'भारत रत्न' श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर उन्हें नमन एवं प्रदेश वासियों को 'सुशासन दिवस' की हार्दिक बधाई! उत्कृष्ट लोकतांत्रिक एवं मानवीय मूल्यों को धारण करने वाला उनका ऋषितुल्य जीवन हम सभी के लिए पाथेय है'।

मुख्यमंत्री योगी ने अपनी पोस्ट में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की कविता की कुछ पंक्तियां भी लिखी है जो कुछ इस तरह है,  'स्वप्न देखा था कभी जो आज हर धड़कन में है एक नया भारत बनाने का इरादा मन में हैं।' 

वहीं दूसरी तरफ उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी इस अवसर पर देशवासियों को बधाई दी और कहा कि अटल जी का जीवन हमेशा हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। राष्ट्र के लिए उनका योगदान हमेशा याद किया जाएगा।

केशव प्रसाद मौर्य ने कही ये बात

केशव प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा- 'नाम अटल है, काम अटल है, राष्ट्रशक्ति पर विश्वास अटल है, धर्म अटल है, धैर्य अटल है, राष्ट्रसमृद्धि का लक्ष्य अटल है।' आज, जब हम भारत के महानतम नेताओं में से एक, भारतीय जनता पार्टी के संस्थापकों में से एक, पूर्व प्रधानमंत्री, 'भारत रत्न' आदरणीय अटल बिहारी वाजपेयी जी की 100वीं जयंती मना रहे हैं, यह अवसर उनके अद्वितीय व्यक्तित्व, दूरदर्शी नेतृत्व और राष्ट्र-निर्माण में उनके योगदान को स्मरण करने का है। 

संविधान एवं लोकतंत्र की गरिमा तथा राष्ट्र निर्माण के प्रति उनका समर्पण सदैव अटल रहा है। उनकी हर पहल, चाहे वह परमाणु परीक्षण हो, कारगिल में साहसिक नेतृत्व हो, या शांति स्थापित करने के लिए लाहौर बस यात्रा का ऐतिहासिक कदम— हमेशा राष्ट्रहित में अडिग और अटल रही। अटल जी की कविताएं, जैसे "हार नहीं मानूंगा," उनके अटल विश्वास और अदम्य इच्छाशक्ति का प्रतीक हैं, जो हमें हर चुनौती में आगे बढ़ने की प्रेरणा देती हैं। 

उनकी यह जयंती हमें उनकी विरासत को आत्मसात करने एवं उनके द्वारा दिखाए मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती रहेगी। ऐसे महान राष्ट्रनेता, पूर्व प्रधानमंत्री, 'भारतरत्न' अटल विहारी बाजपेयी जी को उनकी शताब्दी जन्म जयंती पर कोटिशः नमन।'  

यह भी पढ़ें:-अखिलेश यादव ने महाकुम्भ की तैयारियों को लेकर सरकार पर साधा निशाना, एक्स पर शेयर किया चौंकाने वाला Video

 

संबंधित समाचार