कानपुर में सेवानिवृत्त बैंक प्रबंधक से 20.16 लाख की ठगी: शेयर बाजार में अधिक मुनाफ का दिया लालच, ट्रैफिक पुलिसकर्मी को भी ठगा
पीड़ित ने साइबर सेल में दर्ज कराई रिपोर्ट
कानपुर, अमृत विचार। शेयर बाजार में अधिक मुनाफे का लालच देकर साइबर ठगों ने सेवानिवृत्त वरिष्ठ बैंक प्रबंधक से 20.16 लाख रुपये की ठगी की। पीड़ित ने साइबर थाने में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। गोपिका इन्कलेव सिविल लाइंस निवासी 61 वर्षीय अतुल सोनकर केनरा बैंक से वरिष्ठ प्रबंधक के पद से सेवानिवृत्त हैं। उन्होंने बताया कि 23 सितंबर 2024 को उनके व्हाट्सएप नंबर को एक ग्रुप से जोड़ा गया।
ग्रुप के दो एडमिन क्रुति और रवि अग्रवाल थे। नमित स्टॉक एनालिसिस कार्य देखता था। उन लोगों ने उनका अकाउंट खुलवाया। इसके बाद 9 अक्टूबर 24 से 18 नवंबर 2024 तक 13.01 लाख रुपये हड़पे। 24 सितंबर को एक अन्य ग्रुप पर शेयर और नए आईपीओ में धन दोगुना से चार गुना करने का लालच देकर खाता खुलवाया। 15 अक्टूबर 24 से 06 नवंबर 24 तक 7.15 लाख रुपये इन लोगों ने हड़प लिए।
पीड़ित के अनुसार 10 नवंबर को जब उन्होंने अपना धन वापस मांगा तो एडवांस टैक्स जमा करने को कहा। मना करने पर उनका अकाउंट क्रैश कर दिया गया। इस संबंध में साइबर सेल इंस्पेक्टर सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर जिन खातों में पैसा गया है उन्हें फ्रीज कराने का प्रयास किया जा रहा है।
साइबर ठग ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी से ठगे 45 हजार
रेलबाजार थानाक्षेत्र में ट्रैफिक पुलिस कर्मी को साइबर ठग ने परिचित बनकर झांसे में लेकर 45 हजार रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। ट्रैफिक पुलिस लाइन में चालक राजवीर सिंह ने बताया कि बुधवार को उनके पास फोन आया।
फोन करने वाले ने खुद को परिचित बताकर झांसे में ले लिया। फिर उसकी बातों में आकर उसके नंबर पर 45,000 रुपये फोनपे से ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद फिर आरोपी ने दोबारा रकम मांगी तो उन्हें ठगी का शिकार होने का पता चला। रेलबाजार थाना प्रभारी बहादुर सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज की गई है।
ठगी होने पर यहां करें शिकायत
अगर किसी के साथ साइबर ठगी हो जाती है तो तुरंत 1930 पर शिकायत करें। इससे आपकी ठगी की रकम को जालसाज के ट्रांसफर करने से पहले फ्रीज कर दिया जाता है।
