छत्तीसगढ़: रायपुर की फैक्ट्री में दर्दनाक हादसा, क्रेन गिरने से दो मजदूरों की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर​ के सिलतरा के हिंदुस्तान कॉइल लिमिटेड फैक्ट्री में क्रेन गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई है। क्रेन गिरने से ऑपरेटर जितेंद्र श्रीवास और सोनू राय हजारों टन लोहे में दब गए। जिससे दोनों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार घटना हिंदुस्तान कॉइल्स लिमिटेड नामक फैक्ट्री की है। बताया जा रहा है कि हादसा बीती रात को हुआ है। घटना के बाद मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम और पुलिस प्रशासन ने मलबा हटाने में जुटे।

इधर घटना को लेकर मृतक के परिजनों और फैक्ट्री के मजदूरों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। परिजनों का आरोप है कि उन्हें प्रबंधन द्वारा दोनों की मौत की सूचना नहीं दी गई बल्कि साथी कर्मचारियों ने हादसे की सूचना दी। रात 2:00 बजे तक परिजनों को मृतकों को देखने नहीं दिया गया।

देर रात तक मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम फैक्ट्री कर्मचारियों के साथ मलवा हटाने में जुटी थी। नगर पुलिस अधीक्षक अमन झा ने बताया कि हादसा किस कारण से हुआ यह जांच का विषय है। दो लोगों की मौत हुई है। इधर पुलिस ने फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh News: ED ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस विधायक लखमा और उनके बेटे के ठिकानों पर की छापेमारी