लखनऊ विश्वविद्यालय के मेस में पैर से धुले जा रहे आलू, वीडियो वायरल

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: लखनऊ विश्वविद्यालय के कैंपस से जुड़ा एक और वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में मेस कर्मचारी पैर से आलू धोते हुए दिख रहा है। वीडियो होमी जहांगीर भाभा छात्रावास का बताया जा रहा है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने जांच कराने की बात कही है।

कुछ दिनों पहले ही न्यू कैंपस के एडिशनल प्रॉक्टर का हवा में फायरिंग करने का वीडियो भी वायरल हुआ था। हालांकि उस वीडियो की पुष्टि नहीं हो पाई थी पर विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से एडिशनल प्रॉक्टर से लिखित स्पष्टीकरण मांगा गया है। इस मामले में पुलिस की तरफ से भी जांचकी जा रही है। रविवार को मेस कर्मचारी द्वारा आलू को पैर से धोने का वीडियो वायरल होने पर छात्रों ने नाराजगी जताई है। विश्वविद्यालय प्रवक्ता प्रो.दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि वायरल वीडियो की जानकारी मिली है। जांच कराई जा रही है। जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।

यह भी पढ़ेः Unmarried Couples की बढ़ी मुश्किलें, OYO में अब नहीं बुक कर सकते रूम, जानें क्या हुए बदलाव

संबंधित समाचार