Delhi Elections 2025: चुनाव आयोग आज 2 बजे करेगा दिल्ली चुनाव की तारीखों का ऐलान

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

नई दिल्ली। निर्वाचन आयोग मंगलवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करेगा। आयोग ने चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करने के लिए मंगलवार अपराह्न दो बजे प्रेस वार्ता बुलाई है। दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त हो रहा है और नए सदन के गठन के लिए उससे पहले चुनाव होने हैं। दिल्ली में पारंपरिक रूप से एक ही चरण में विधानसभा चुनाव होते रहे हैं। 12 से 15 फ़रवरी के बीच चुनाव होनी की संभावना जताई जा रही है।

इससे पहले सोमवार को चुनाव आयोग ने फाइनल वोटर लिस्ट जारी कर दी थी। इसके बाद से अनुमान लगाया जा रहा था कि दिल्ली चुनाव की तारीखों का किसी भी समय ऐलान हो सकता है। माना जा रहा है कि दिल्ली में में एक ही चरण में दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। 

 

 

संबंधित समाचार