शीतलहर : सीएम योगी ने ठंडक से आमजन की स्वास्थ्य सुरक्षा  सुनिश्चित करने का दिया निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, लखनऊ:  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अपने सरकारी आवास पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को ठंड के मौसम के दृष्टिगत आमजन की स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुख्ता इंतजाम रखने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि पूरे प्रदेश में भीषण ठंड का मौसम है। शीतलहर चल रही है।

यह समय बुजुर्गों, बच्चों और गम्भीर रोग से ग्रस्त लोगों की सुरक्षा के दृष्टिगत विशेष सतर्कता बरतने वाला है। सर्दी, खांसी, श्वांस से जुड़े मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी सम्भावित है। ऐसे में स्वास्थ्य तंत्र को अलर्ट रहने की आवश्यकता है। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी सरकारी अस्पतालों में मरीजों को अच्छी चिकित्सा सुविधाएं मिलनी चाहिए। जांच या दवाओं की उपलब्धता, सब कुछ चाक-चैबंद हो। इसके लिए आम आदमी को परेशान न होना पड़े। 

मुख्यमंत्री ने महाकुम्भ में तीर्थयात्रियों की स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सुविधाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी सेक्टरों में इलाज की पुख्ता व्यवस्था की जाए। बीमार लोगों को सहायता उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी सेक्टरों में सतत भ्रमण करे और लोगों का हाल-चाल ले, जरूरत हो तो उन्हें उचित चिकित्सकीय सहायता दिलाई जाए। एम्बुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। सर्दी, खांसी, बुखार जैसी मौसमी समस्या अथवा कोई अन्य गम्भीर बीमारी होने पर समुचित चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध करायी जाए।

यह भी पढ़ें- IRCON Recruitment: टेक्नीशियन और ग्रेजुएट अप्रेंटिस के लिए निकली भर्ती, जानें जरूरी योग्यता

संबंधित समाचार