भाजपा नीत केंद्र सरकार ने दिल्ली की मुख्यमंत्री का सरकारी आवास छीन लिया: आतिशी

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) ने मंगलवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने आवंटन रद्द करके दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी का आधिकारिक आवास छीन लिया है।

आतिशी ने संवाददाता सम्मेलन में दावा किया कि केंद्र सरकार चाहे जो भी करे, वह दिल्ली के लोगों के लिए काम करती रहेंगी। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘आधिकारिक आवास मेरे लिए मायने नहीं रखता। जरूरत पड़ने पर मैं सड़कों पर उतरकर दिल्ली के लोगों के लिए काम करूंगी।’’

आतिशी ने कहा, ‘‘जब उन्होंने मेरा आधिकारिक आवास छीन लिया, तो मैंने हमारी महिलाओं को 2,100 रुपये देने का संकल्प लिया था। मैं हमारे बुजुर्गों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवा प्रदान करूंगी।’’ आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह और दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज भी संवाददाता सम्मेलन में मौजूद थे। 

ये भी पढ़ें- 'केंद्रीय बजट में दिल्ली के लिए विशेष प्रावधान नहीं कर सकते', कैबिनेट सचिव को पत्र लिख बताएगा आयोग

संबंधित समाचार