आमिर खान ने बेटे जुनैद खान की फिल्म 'लवयापा' के लिए मांगा मन्नत, कहा- छोड़ देंगे ये Bad habit

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

मुंबई। बॉलीवुड के मिस्टर परफेशनिस्ट आमिर खान का कहना है कि यदि अपने बेटे जुनैद खान और बोनी कपूर-श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर की आने वाली फिल्म लवयापा बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म करती है तो वो स्मोकिंग छोड़ देंगे।

जुनैद खान और खुशी कपूर की फिल्म लवयापा का टाइटल ट्रैक हाल ही में रिलीज किया गया है, जिसे लोग पसंद कर रहे हैं। सिर्फ 24 घंटे के अंदर इस गाने ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है और हर प्लेटफॉर्म पर मिलाकर 15 मिलियन व्यूज हासिल कर लिए हैं। जहां सभी की निगाहें फिल्म 'लवयापा' पे लगी हुई हैं, वहीं आमिर खान ने एक मन्नत मांगी है।

आमिर ने कहा है कि यदि उनके बेटे जुनैद खान की फिल्म 'लवयापा' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म करती है तो वह स्मोकिंग छोड़ देंगे। ये सच में एक पिता का अपने बेटे के लिए बेहद प्यारा और निस्वार्थ प्यार है, और उनकी उम्मीद है कि उनका बेटा अपने करियर में सफलता हासिल करे।

कहा जा रहा है कि आमिर खान 10 जनवरी को फिल्म लवयापा का ट्रेलर लॉन्च करेंगे। फैंटम स्टूडियोज और एजीएस एंटरटेनमेंट निर्मित प्रोड्यूस और अद्वैत चंदन निर्देशित फिल्म 'लवयापा' 07 फरवरी को रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें:-LPSC निदेशक वी नारायणन होगो इसरो के नए चीफ, जानिए उनके बारे में सबकुछ

संबंधित समाचार