Kanpur Weather: तेज पहाड़ी हवाएं आईं, गलनभरी सर्दी लाईं, अभी नहीं मिलेगी राहत, इस दिन शहर में बारिश की संभावना...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। शहर में तेज हवाओं ने बुधवार को गननभरी सर्दी का सितम ढाया। वहीं गुरुवार को धूप तो निकली लेकिन गलन भी महसूस की गई। मौसम विशेषज्ञ जल्द ही बारिश व ओलावृष्टि की संभावना जता रहे हैं। सीएसए विवि के मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि 11 से 13 जनवरी के बीच हल्के से मध्यम बादल छाए रहेंगे और 12 व 13 जनवरी को तेज हवाओं एवं ओलावृष्टि के साथ वर्षा होने की संभावना है। उत्तर पश्चिमी तेज हवाओं ने गलनभरी सर्दी से लोगों को बेहाल किया। 

सीएसए विवि ने बुधवार को अधिकतम तापमान 14.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया। न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री सेल्सियस आंका गया। यह सामान्य से 1.8 डिग्री सेल्सियस अधिक रिकॉर्ड किया गया। सीएसए विवि के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएन सुनील पाण्डेय ने कहा कि आने वाले पांच दिनों में शहर में कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार है। घना कोहरा व धुंध भी पड़ सकती है।

यह भी पढ़ें- Kanpur में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत: कई दिनों से घर से लापता था, पेड़ पर लटकता मिला शव

 

संबंधित समाचार