Kanpur में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत: कई दिनों से घर से लापता था, पेड़ पर लटकता मिला शव

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। महाराजपुर में महोली निवासी शैलेंद्र सिंह का हाइवे से एक किमी. दूर कोल्ड स्टोरेज है। बुधवार रात कोल्ड स्टोरेज के बगल में आम के बगीचे में पेड़ पर रस्सी के फंदे से लटकता युवक का शव मिला। ग्रामीणों से सूचना पाकर पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची और शव को पेड़ से नीचे उतरवाया। 

मृतक की पहचान सत्येंद्र उर्फ फट्टन उम्र 28 वर्षीय पुत्र श्याम सुंदर के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार पुरवामीर निवासी श्याम सुंदर मजदूरी करते हैं। उनके दो बेटे दीपक व सत्येंद्र थे। बीते 2 जनवरी को श्याम सुंदर ने छोटे बेटे सत्येंद्र को किसी बात पर डांट दिया था, जिससे क्षुब्ध होकर सत्येंद्र घर से चला गया। परिजनों द्वारा काफी छानबीन के बाद भी उसका पता नहीं चल सका। बुधवार देर रात उसकी मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें- HMPV Virus से बचने को रहें जागरूक: कानपुर में डॉक्टर बोले- पर्याप्त पानी पीते रहें, इन चीजों से करें परहेज...

 

संबंधित समाचार