बाराबंकी : चाय बनाने को लेकर हुआ विवाद तो विवाहिता ने किया आत्मदाह का प्रयास
बाराबंकी। उत्तर प्रदेश में बाराबंकी जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र में रविवार सुबह चाय बनाने को लेकर हुए विवाद में पत्नी ने गुस्से में आकर आग लगा ली। उसे गंभीर अवस्था में उसे जिला चिकित्सालय भर्ती किया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार थाना कोतवाली अंतर्गत शहर के आजाद नगर मोहल्ले निवासी संजय मौर्य और उनकी पत्नी प्रिया मौर्य के बीच सुबह की चाय बनाने के लेकर विवाद हो गया।
देखते देखते विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर प्रिया ने अपने ऊपर घर में रखा ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली। चीख पुकार सुनकर घर वाले और पड़ोसी दौड़े किसी तरह आग बुझाई और गंभीर अवस्था में प्रिया को लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे जहां उसका इलाज किया जा रहा है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
