बहराइच : ओपी राजभर बोले- एसआईआर अभियान को लेकर विपक्ष के आरोप निराधार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बहराइच। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर मंगलवार को कहा कि विपक्ष एसआईआर अभियान को लेकर बेवजह रो रहा है जबकि इस अभियान में किसी भी पात्र व्यक्ति का नाम नहीं काटा जा रहा है। एक दिवसीय दौरे पर बहराइच पहुंचे ओपी राजभर ने पत्रकारों से बातचीत में मौलाना मदनी द्वारा जिहाद और मुसलमानों पर अत्याचार संबंधी दिए गए हालिया बयानों पर असहमति जताई। 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस और पूर्व की सरकारों के समय में दंगे होते थे, लेकिन भाजपा और एनडीए सरकार में न तो दंगे होते हैं और न ही कर्फ्यू लगता है। आज कानून का राज है। मदरसों में नियुक्तियों के मुद्दे पर भी राजभर ने अपनी राय रखते हुए आरोप लगाया कि मदरसों के प्रधानाचार्य और मैनेजर अपनी बेटियों की शादी उन लड़कों से कर देते हैं, जिन्हें वे अपने मदरसों में पढ़ाते हैं, और फिर उन्हें वहीं नियुक्तियां दे देते हैं। 

उन्होंने मांग की कि मदरसों में भी आयोग के माध्यम से नियुक्तियां होनी चाहिए। राहुल गांधी को रूस के राष्ट्रपति के स्वागत और भोज में न बुलाए जाने के सवाल पर राजभर ने कहा कि राहुल गांधी और अखिलेश यादव बुलाए जाने पर भी कहीं नहीं जाते। उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर दर्शन के लिए विधानसभा स्पीकर द्वारा सभी को बुलाए जाने का उदाहरण देते हुए कहा कि इसमें अखिलेश यादव शामिल नहीं हुए थे। 

संबंधित समाचार