पांच जोन में रोड स्वीपिंग के काम पर मची रार, रामकी कंपनी को 24 से काम देने की तैयारी पर पार्षदों का विरोध
लखनऊ, अमृत विचार: पांच जोन में रोड स्वीपिंग के लिए एक बार फिर रार मच गई है। लखनऊ स्वच्छता अभियान (रामकी) को 24 जनवरी से सड़कों और नालियों की सफाई का काम दिये जाने की तैयारी से पहले ही पार्षद विरोध करने लगे हैं। उनका कहना है कि 7 मीटर से कम चौड़ी सड़कों की सफाई टेंडर में शामिल नहीं है तो यहां कौन काम करेगा। इस मामले पर पार्षद सदन में फिर हंगामा कर सकते हैं। महापौर ने भी अधिकारियों से कह दिया है कि टेंडर की शर्त में बदलाव करें। इस मामले पर रामकी कंपनी के सीईओ मसूद मलिक महापौर सुषमा खर्कवाल और नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह के साथ जल्द बैठक करेंगे। बात न बनने पर कंपनी अनुबंध निरस्त कर सकती है।
एक वर्ष बाद भी कंपनी को नहीं मिला रोड स्वीपिंग का काम
हैदराबाद की कंपनी रामकी को नगर निगम के जोन 1, 3, 4, 6 और 7 में डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन से लेकर कूड़ा प्रबंधन का टेंडर मिले एक वर्ष हो चुका है। पार्षदों के विरोध के कारण कंपनी को अभी तक सड़क और नालियों की सफाई का काम नगर निगम ने नहीं दिया है। कंपनी ने रोड स्वीपिंग के लिए विदेश से दो आटोमैटिक मशीनें भी मंगा ली हैं। इसका ट्रायल भी पूरा हो चुका है। 24 जनवरी से काम दिये जाने की तैयारी के बीच पार्षदों ने फिर विरोध शुरू कर दिया है।
टेंडर की शर्त में किया जाएगा संशोधन
पार्षदों के विरोध के बाद महापौर ने टेंडर की शर्त में संशोधन के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। कंपनी ने पांच जोन में कूड़ा प्रबंधन और डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन के साथ 7 मीटर से अधिक चौड़ी सड़कों और नालियों की सफाई के लिए टेंडर डाला था । इस पर पार्षदों ने सवाल भी उठाए थे। अधिकारियों ने कंपनी के साथ इस शर्त के साथ अनुबंध भी कर लिया था। अब यह सवाल उठ रहा है कि 7 मीटर से कम चौड़ी सड़कों की सफाई कौन करेगा।
पांच जोन में हैरिटेज जोन से की जाएगी शुरुआत पर अभी यथास्थिति रहेगी। कंपनी के सीईओ के साथ जल्द ही बैठक की जाएगी। इसके बाद नालियों और सड़क सफाई का काम दिये जाने का निर्णय लिया जाएगा।
इन्द्रजीत सिंह, नगर आयुक्त, लखनऊ नगर निगम
यह भी पढ़ेः शहर से हटेगा तारों के मकड़जाल, हैरिटेज जोन से की जाएगी शुरुआत
