कानपुर में पूर्व सपा मंत्री शिवकुमार बेरिया ने नहीं दी तहरीर: चुन्नीगंज स्थित एपी फैनी की की जमीन पर कब्जा का मामला...

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

शिव कुमार बेरिया ने भी 100-100 वर्गगज के दो प्लॉट खरीदे थे

कानपुर, अमृत विचार। कर्नलगंज थानाक्षेत्र में चुन्नीगंज के पास एपी फैनी की करोड़ों की जमीन पर फर्जीवाड़े से कब्जे में पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार कहने के बाद भी समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री शिवकुमार बेरिया ने जमीन खरीद-फरोख्त के आरोपियों के खिलाफ तहरीर नहीं दी। इससे पूर्व मंत्री की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। 

चुन्नीगंज स्थित 500 करोड़ की एपी फैनी कंपाउंड की जमीन पर कब्जा करने की घटना में पुलिस अब तक दो अलग-अलग रिपोर्ट दर्ज कर चुकी है। दोनों की जांच एसआईटी कर रही है। एसआईटी की जांच में सामने आया कि इस जमीन पर जिन लोगों ने कब्जा किया था, उनसे सपा के पूर्व मंत्री शिव कुमार बेरिया ने भी 100-100 वर्गगज के दो प्लॉट खरीदे थे और रजिस्ट्री भी कराई। कर्नलगंज पुलिस कब्जे की घटना में सलीम बिरयानी समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है। 

बुधवार को पूर्व मंत्री शिवकुमार बेरिया ने पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की थी। पुलिस कमिश्नर ने उनसे जमीन बेचने वालों के खिलाफ तहरीर देने को कहा था। इस पर पूर्व मंत्री ने अपने लोगों से बात करके गुरुवार को फैसला लेने की बात कही थी, लेकिन गुरुवार को उन्होंने तहरीर नहीं दी। 

इस संबंध में डीसीपी सेंट्रल दिनेश कुमार त्रिपाठी के अनुसार पूर्व मंत्री शिव कुमार बेरिया ने तहरीर नहीं दी है। साथ ही जमीन पर मिले स्टे को भी नहीं दिखा सके हैं। अगर वह तहरीर नहीं देते हैं तो एसआईटी अपनी जांच आगे बढ़ाएगी। इससे पूर्व मंत्री की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

ये भी पढ़ें- कानपुर की डॉक्टर की लखनऊ के KGMU में गर्ल्स हॉस्टल के चौथे फ्लोर से गिरकर मौत: चाचा बोले- सुसाइड के बारे में सोच भी नहीं सकती भतीजी...लगाए ये आरोप

संबंधित समाचार