मुरादाबाद : कटघर में बनेगा बैंक्वेट हॉल और पार्किंग, एयरपोर्ट पर लगेगा राष्ट्रीय ध्वज...कमिश्नर की अध्यक्षता में हुई बैठक

स्मार्ट सिटी को लेकर बैठक करते मंडलायुक्त व नगर निगम के अधिकारी।
मुरादाबाद। स्मार्ट सिटी लिमिटेड के निदेशक मंडल की बैठक शुक्रवार को मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई। इसमें स्मार्ट सिटी लिमिटेड के द्वारा कटघर में बैंक्वेट हॉल व पार्किंग बनाने और एयरपोर्ट पर राष्ट्रीय ध्वज लगाने की मंजूरी दी गई।
बैठक में मंडलायुक्त ने मार्च तक स्मार्ट सिटी के सभी प्रोजेक्ट को पूरा करने का निर्देश दिया। साथ ही जो प्रोजेक्ट पूरे हो गए हैं उनकी आर्थिक उपयोगिता के लिए व्यवस्था बनाने के लिए कहा। मेटल हैंडीक्राफ्ट सर्विस और ब्रास फर्नेस सेंटर को तत्काल सक्रिय करने का मंडलायुक्त ने निर्देश दिया। बैठक में स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीईओ व नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल, एसीईओ व अपर नगर आयुक्त प्रथम अतुल कुमार सहित निदेशक मंडल के अन्य सदस्य आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : टैक्स वसूली में अड़चन बनी जीआईएस सर्वे की लंबित आपत्तियां, नगर निगम की बोर्ड बैठक में भी उठा था मुद्दा