टीवी अभिनेता अमन जायसवाल की सड़क हादसे में मौत, ऑडिशन देने जा रहे थे एक्टर
By Vishal Singh
On

मुंबई। मुंबई में जोगेश्वरी रोड पर शुक्रवार दोपहर एक ट्रक ने टीवी अभिनेता अमन जायसवाल की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। वह 23 वर्ष के थे। जायसवाल ने टीवी धारावाहिक “धरतीपुत्र नंदिनी” में मुख्य भूमिका निभाई थी। यह दुर्घटना दोपहर लगभग दौ बजे हुई जब अभिनेता ऑडिशन के लिए जा रहे थे।
अंबोली पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा कि जायसवाल को कामा अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। उन्होंने कहा कि ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
ये भी पढ़ें- फिल्म 'इमरजेंसी' पर प्रतिबंध लगाने की मांग कला और कलाकार का उत्पीड़न : कंगना रनौत