US : शपथ ग्रहण के बाद डोनाल्ड ट्रंप चीन का कर सकते हैं दौरा, भारत आने की भी योजना

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

वाशिंगटन। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने कार्यकाल के पहले 100 दिनों के भीतर चीन का दौरा कर सकते हैं। वॉल स्ट्रीट जर्नल अखबार ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है। अखबार में कहा गया है कि चर्चा से परिचित लोगों में से एक के अनुसार डोनाल्ड ट्रंप ने कार्यालय में अपने पहले 100 दिनों में चीन की यात्रा करने में रुचि व्यक्त की है। साथ ही ट्रंप भारत दौरे की भी योजना बना रहे हैं। ट्रंप के करीबी लोगों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया है। वहीं डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में विदेश मंत्री एस. जयशंकर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।

समाचार पत्र में कहा गया है कि डोनाल्ड ट्रंप की संक्रमण टीम ने टिप्पणी के अनुरोध का जवाब नहीं दिया। अखबार ने लिखा है कि यह यात्रा चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ संबंधों को मजबूत करने की रिपब्लिकन की इच्छा से तय हो सकती है। समाचार पत्र में कहा गया है कि डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल की शुरुआत में यात्रा पर अंतिम निर्णय अभी तक नहीं किया गया है। 

लगभग एक साल के कार्यकाल के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल के दौरान 2017 में चीन का दौरा किया था। डोनाल्ड ट्रंप और शी जिनपिंग ने शुक्रवार को फोन पर बात की और शांति एवं सुरक्षा प्रयासों, व्यापार और टिकटॉक पर चर्चा की। रिपब्लिकन ने फोन के बाद कहा कि दोनों नेताओं का इरादा दुनिया को अधिक शांतिपूर्ण और सुरक्षित स्थान बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने का है। 

ये भी पढ़ें : डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह से पहले सड़कों पर उतरे हजारों लोग, वाशिंगटन डीसी में किया विरोध प्रदर्शन...Elon Musk के खिलाफ भी लगाए नारे

संबंधित समाचार