पीलीभीत: हाईवे पर गाड़ी खड़ा करने को लेकर भिड़े दो पक्ष...जमकर चले लाठी डंडे

पीलीभीत, अमृत विचार। टनकपुर हाईवे पर छतरी चौराहा के पास वाहन खड़ा करने को लेकर दो पक्षों के बीच गाली गलौज के बाद मारपीट हो गई। दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले। इससे अफरा-तफरी मच गई। दोनों पक्षों के तीन लोग मारपीट में चोटिल हो गए। इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार और बाइक को कब्जे में लिया है। घायलों का मेडिकल परीक्षण कराकर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।
घटना सोमवार रात साढ़े आठ बजे की है। शहर के छतरी चौराहा के पास बाइक और कार खड़ी करने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई। जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे चले। एक पक्ष से मोहल्ला सुनगढ़ी निवासी भुवन शुक्ला का आरोप है कि वह बाइक से अपनी मां को लेने के लिए छतरी चौराहा पर जा रहे थे। तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार कार से उनकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे बाइक गिरते-गिरते बच गई। उन्होंने कार सवार युवक से रोकटोक की तो वह गाली गलौज कर हमलावर हो गया। कार से डंडा निकालकर मारपीट की गई। जब बचने के लिए एक होटल में छिप गए तो आरोपियों ने वहां भी घुसकर मारपीट की। जिसमें वह घायल हो गए। जबकि दूसरे पक्ष के खरुआ गांव निवासी विक्रम गुर्जर का कहना है कि वह अस्पताल में भर्ती अपने भाई की पत्नी को देखने के लिए छतरी चौराहा पर गए थे। होटल पर कार खड़ी करने के दौरान युवकों ने उनसे गाली गलौज शुरू कर दी। विरोध किया तो अपने साथियों के साथ हमला कर मारपीट की। इसकी सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने कार और बाइक को कब्जे में ले लिया। घटना की जानकारी लगने के बाद दोनों पक्षों के समर्थन में लोग थाने और मेडिकल कॉलेज पहुंच गए। इसे देखते पुलिस सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने को सख्त रही। इंस्पेक्टर पवन कुमार पांडेय ने बताया कि अभी तक की जांच में सामने आया है कि वाहन खड़ा करने को लेकर मारपीट हुई है। घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।