कानपुर में कक्षा आठ की छात्रा को किया अगवा: खिलौने और चॉकलेट देने के बाद नशीला पदार्थ सुंघाया, इस तरह बची छात्रा की जान

कानपुर में कक्षा आठ की छात्रा को किया अगवा: खिलौने और चॉकलेट देने के बाद नशीला पदार्थ सुंघाया, इस तरह बची छात्रा की जान

कानपुर, अमृत विचार। बिठूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंधना बिठूर रोड स्थित एक निजी विद्यालय में पढ़ने वाली छठवीं की छात्रा मुस्कान यादव(10) सुबह लगभग 9:20 पर अपने घर से स्कूल जा जाने के लिए निकली थी। छात्रा घर से कुछ दूरी पर पहुंची तो सड़क के किनारे खड़ी एक स्कूटी सवार महिला ने छात्रा को टाइम पूछने के लिए रोका और उसे खिलौने चॉकलेट देकर उसे बहला लिया और फिर नशीला पदार्थ सुंघा दिया जिससे छात्रा बेसुध हो गईं फिर छात्रा को अपनी स्कूटी में बैठा लिया।

नकाब पोश स्कूटी सवार महिला छात्रा को शिवराजपुर क्रासिंग के पास पहुंची तो बीच में पड़ने वाली रेलवे क्रासिंग का फाटक बंद हो गया। नशीलें पदार्थ का असर कम होने के बाद ज़ब बच्ची को थोड़ा होश आया। उसके उपरांत बच्ची ने सूझबूज दिखाते हुए चुपके से गाड़ी से नीचे कूद गईं और क्रासिंग से कुछ दूरी पर मौजूद फूल माला की दुकान में लगाएं एक युवक के पास पहुंची।

डरी सहमी छात्रा ने दुकानदार से अपनी माँ से बात करने के लिए मोबाइल फोन माँगा और अपनी माँ अनीता यादव को फोन कर पूरी घटना की जानकारी दी। छात्रा की बात सुनते ही माँ अनीता यादव के पैरों के नीचे से मानों जमीन खिसक गईं। चिंतित छात्रा की माँ अनीता यादव ने आनन फ़ानन में शिवराजपुर थाना क्षेत्र में पड़ने वाले दाहरुद्रपुर गांव निवासी भाई पवन यादव को फोन कर पूरी घटना बताई।

सूचना मिलते ही छात्रा के मामा पवन यादव मौक़े पर पहुँचे और छात्रा को लेकर शिवराजपुर थाने में पहुँचे और मामले की पूरी जानकारी दी।पुलिस ने कार्यवाही करने का आश्वासन देते हुए बिठूर थाने में सम्पर्क करने के लिए कहा। इधर घटना की जानकारी होते ही बिठूर पुलिस ने भी छात्रा की माँ से पूछताछ की और मामले की जाँच पड़ताल में जुट गईं।

*बच्चों की पढ़ाई लिखाई के लिए गांव छोड़ मंधना में हुई थी शिफ्ट*

छात्रा मुस्कान यादव की माँ अनीता यादव ने बताया कि उनका विवाह कन्नौज निवासी सुनील यादव के साथ हुआ था। बच्चों की अच्छी पढ़ाई लिखाई के लिए मंधना में पिछले 7सालों तक किराये के मकान में रहीं थी.पति सुनील यादव पी डब्लू डी विभाग में अपनी निजी चार पहिया वाहन लगाकर खुद ही ड्राइवरी करके परिवार का भरण पोषण किया करते थे।बीते वर्ष मंधना में अपना खुद का मकान बनवा लिया था। फिर उसमे रहना शुरू किया।5महीने पहले अनीता के पति सुनील की करंट में चिपक जाने की वजह से मृत्यु हो गईं थी।जिसके बाद से वह मंधना स्थित मकान में बड़ी बेटी मुस्कान,छोटी बेटी गौरी व बेटे अवि के साथ रह रहीं है।

बिठूर इंस्पेक्टर पी.एन.विश्वकर्मा ने बताया की छात्रा के परिजनों के द्वारा दी गईं तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर की जा रहीं है। और मंधना बिठूर रोड के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फूटेज खँगाले जा रहें है.मामले की जाँच जारी है।