शाहजहांपुर : करंट लगने से ट्रक चालक की मौत, रोजा मंडी गेट पर हुआ हादसा

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार। रोजा मंडी गेट के निकट चालक ने ट्रक को खड़ा कर दिया और ट्रक पर चढ़कर कुछ काम करने के लिए गया। अचानक उसका हाथ हाईटेंशन लाइन पर छू गया और करंट लगने नीचे गिर गया। पुलिस ने चालक को मेडिकल कालेज भेजा। डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जैतीपुर थाना क्षेत्र के गांव आलमपुर निवासी 30 वर्षीय अंकित सिंह बरेली में एक ट्रांसपोर्ट में काम करके ट्रक चलाता था। वह ट्रक लेकर रोजा क्षेत्र में एक ट्रांसपोर्ट पर सामान उतारने के लिए आया था। मंगलवार की सुबह साढ़े 10 बजे उसने रोजा मंडी के निकट एक वर्कशाप के पास ट्रक खड़ा कर दिया था। वह किसी काम से ट्रक के डाले के ऊपर चढ़ा और उसका हाथ हाईटेंशन लाइन में छू गया। करंट लगने से चालक नीचे  गिर गया। इस दौरान काफी संख्या में भीड़ लग गयी। सूचना पर रोजा मंडी चौकी के दरोगा और सिपाही मौके पर पहुंचे और करंट से झुलसे चालक को मेडिकल कालेज भेज दिया। डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर मृतक के परिवार मेडिकल कालेज के पोस्टमार्टम हाउस पर पहुचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत की खबर सुनकर उसकी पत्नी और तीन बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। रोजा थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार ने बताया कि ट्रक चालक की करंट लगने मौत हो गयी है। उन्होंने बताया कि तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर : लाइसेंसी पिस्टल से पत्नी की हत्या करने वाला फौजी अरविंद को भेजा जेल

संबंधित समाचार