शाहजहांपुर : लाइसेंसी पिस्टल से पत्नी की हत्या करने वाला फौजी अरविंद को भेजा जेल

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

पिस्टल, कारतूस से भरी मैगजीन, आर्मी का आधार कार्ड बरामद

शाहजहांपुर/कलान, अमृत विचार। मंजू की लाइसेंसी पिस्टल से हत्या करने वाले पति फौजी को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। पुलिस ने फौजी की निशानदेही पर पिस्टल, एक कारतूस से भरी मैगजीन, आर्मी का आई कार्ड बरामद किया है। घटना में फौजी की मां और भाई के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज की गयी।

कलान थाना क्षेत्र के गांव छिदकुरी निवासी 35 वर्षीय मंजू की शादी फर्रुखाबाद के थाना कायमगंज के गांव रानीपुर गौर निवासी अरविंद सिंह के साथ हुई। अरविंद सिंह फौज में हवलदार है और उसकी पोस्टिंग हैदराबाद में है। मंजू दस दिन पहले मायके कलान आ गयी थी। रविवार को फौजी अरविंद सिंह हैदराबाद से अपने घर आया और मां ओमवती, भाई सौरभ से मंजू के बारे में पूछताछ की। रविवार की रात दस बजे फौजी अपनी ससुराल छिदकुरी पहुंचा। उसका पत्नी से विवाद हो जाने पर लाइसेंसी पिस्टल से पत्नी मंजू और साली संगीता को गोली मारकर घायल कर दिया था। मंजू की मौके पर मौत हो गयी थी और संगीता को बरेली रेफर कर दिया गया था। इधर मृतका मंजू के भाई कुलदीप ने सोमवार की देर रात कलान थाना पर रिपोर्ट दर्ज करायी कि उसके जीजा अरविंद सिंह, उसके भाई सौरभ और मां ओमवती ने छिदकुरी गांव में आकर गाली-गलौज करते हुए बहन मंजू की गोली मारकर हत्या कर दी और संगीता को घायल कर दिया। पुलिस ने तीनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

एसपी ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसओजी और दो टीमें गठित की थी। पुलिस ने हत्या आरोपी फौजी अरविन्द सिंह नगली तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से लाइसेंसी पिस्टल, कारतूस भरी मैगजीन और आर्मी का एक कार्ड बरामद किया है। पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि आर्मी में आइटीआरजी रेजीमेंट आरटी सेंटर हैदराबाद में हलवदार के पद पर कार्यरत हूं। रविवार की शाम अपनी ससुराल छिदकुरी गया ओर पत्नी से कहासुनी हो गयी थी। उसने अपनी पत्नी मंजू और साली संगीता के गोली मार दी थी। उसकी पत्नी की मौत हो गयी। पुलिस ने हत्यारोपी का चालान करके जेल भेज दिया। टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रभाष चंद्र, वरिष्ठ उप निरीक्षक अनवार अहमद, उप निरीक्षक रामकुमार, अशोक शर्मा, ललित शर्मा थे।  

सेना के अधिकारियों को भेजा पत्र  
कलान थाना प्रभारी प्रभाष चंद्र ने बताया कि हत्यारोपी फौजी अरविन्द सिंह आर्मी आइटीआरजी रेजीमेंट आरटी सेंटर हैदराबाद में हवलदार के पद पर कार्यरत था। सेना के अधिकारियों को अवगत कराया है कि 19 जनवरी को अपनी ससुराल छिदकुरी थाना कलान में अपनी पत्नी मंजू की लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर हत्या की दी ओर साली संगीता को घायल कर दिया। उन्होंने बताया कि हैदराबाद सेना के अधिकारियों को पत्र भेज दिया गया है।

संबंधित समाचार