Bareilly: बेरहमी से युवक की गला रेतकर हत्या, प्राइवेट पार्ट भी काटा, फिर झाड़ियों में फेंक दिया शव

Bareilly: बेरहमी से युवक की गला रेतकर हत्या, प्राइवेट पार्ट भी काटा, फिर झाड़ियों में फेंक दिया शव

बरेली/पीलीभीत, अमृत विचार: बीसलपुर (पीलीभीत) के गांव मीरपुर निवासी 25 वर्षीय मुजम्मिल की बेरहमी से हत्या कर शव इज्जतनगर क्षेत्र के गांव बरखापुर के जंगल में फेंक दिया गया। उसके दो दोस्तों को हिरासत में लेने के बाद उनकी निशानदेही पर शव बरामद किया गया है। एक मोबाइल टॉवर पर नौकरी करने वाला मुजम्मिल दो दिन से लापता था। उसके चेहरे समेत पूरे शरीर पर हथियार के कई निशान मिले हैं।

पुलिस के मुताबिक मुजम्मिल 20 जनवरी की रात अपनी कार लेकर घर से निकला। इसके बाद लापता हो गया। परिजनों के तलाश करने के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला। बीसलपुर कोतवाली में 21 जनवरी को उसकी गुमशुदगी दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस ने उसके फोन की कॉल डिटेल निकाली और उसके आधार पर उसके दो दोस्तों को उठाकर पूछताछ की। बुधवार को उनकी निशानदेही पर बीसलपुर पुलिस ने यहां पहुंचकर इज्जतनगर पुलिस के साथ बरखापुर से मुजम्मिल का शव बरामद किया। इज्जतनगर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर उसके परिजनों को सौंप दिया। बीसलपुर पुलिस बृहस्पतिवार को हत्या के कारणों का खुलासा कर सकती है।

अहलादपुर चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र विश्नोई ने बताया कि बीसलपुर पुलिस एक हत्यारोपी को साथ लेकर आई थी। उससे प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि उसने मुजम्मिल की बीसलपुर में ही हत्या की थी। उसके बाद उसके हाथ-पांव बंधा शव कार से यहां फेंक गए थे और प्राइवेट पार्ट भी काट दिया था। सीओ बीसलपुर प्रतीक दहिया के मुताबिक दो संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। जल्द पूरे घटनाक्रम का खुलासा कर दिया जाएगा।


एक आरोपी की बहन से थे मुजम्मिल के प्रेम संबंध पहले गला रेता
मुजम्मिल की हत्या काफी बेरहमी से की गई। पहले धारदार हथियार से उसका गला रेता गया, फिर उसके जिंदा रहते उसका प्राइवेट पार्ट काट डाला। हत्या के बाद कार से लाए गए रस्सी से बंधे उसके शव को इज्जतनगर इलाके में फेंक दिया गया। बीसलपुर पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक जांच में हत्या के पीछे मुजम्मिल के एक आरोपी की बहन से प्रेमसंबंधों का कारण सामने आया है।

आरोपी और मुजम्मिल पहले से दोस्त थे। आरोपी के घर आते-जाते मुजम्मिल के उसकी बहन से प्रेमसंबंध हो गए। हत्या से पहले आरोपी ने मुजम्मिल को अपनी बहन से दूर रहने की भी चेतावनी दी लेकिन वह पीछे नहीं हटा। हत्या वाले दिन आरोपी ने मुजम्मिल को पहले शराब पिलाई, फिर कुछ देर कार में घुमाने के बाद उसका गला रेत दिया। उसके बाद उस पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला किया। उसका प्राइवेट पार्ट काटने के साथ उसके अंडकोष भी फोड़ दिए। मंगलवार को आरोपी और उसके दोस्त को पुलिस ने उठाया था। मृतक की कार भी पुलिस ने भुता क्षेत्र से बरामद की है।

यह भी पढ़ें- Bareilly: रिक्शा वाला जिस लड़की को लेकर जाता था रोज, उसी से हो गया प्यार, फिर नशा देकर कर दिया कांड

ताजा समाचार

बिजली व्यवस्था को बेहतर रखने में लापरवाही बरतने पर अधीक्षण अभियंता विद्युत निलंबित: कन्नौज में विधायक ने की थी शिकायत...
झारखंड के पांच मजदूर नाइजर में किए गए अगवा, सुरक्षित वापसी के लिए सीएम सोरेन ने केंद्र से की अपील
Good News: स्ट्रीट वेंडर्स के लिए SBI समेत 95 बैंकिंग और फाइनेंशियल संस्थाओं ने खोले दरवाजे
गिरफ्तारी से बचने को गैंगस्टर बना सब्जी वाला: नाम बदलकर फतेहपुर में महिला से की शादी, शराब तस्करी में गया था जेल
Pahalgam Attack: 'BBC’ की रिपोर्टिंग में आतंकवादियों को बताया गया ‘चरमपंथी’, सरकार ने जताया विरोध
Pahalgam Attack: पीएम मोदी से मिले राजनाथ सिंह, जम्मू कश्मीर के हालात से कराएंगे अवगत