Bareilly: व्यापारियों के लिए खुशखबरी, अब ब्याज और अर्थदंड जमा करने पर शत प्रतिशत छूट, जल्दी करें टैक्स जमा

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

196 करोड़ टैक्स जमा करने पर 400 करोड़ का ब्याज-जुर्माना होगा माफ

बरेली, अमृत विचार : मंडल के बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर और पीलीभीत जिले के व्यापारियों के लिए अच्छी खबर है। जीएसटी विभाग की एमनेस्टी योजना का वे लाभ उठा सकते हैं। योजना के तहत पिछले तीन वित्तीय वर्ष का टैक्स जमा करने पर करदाता को ब्याज और अर्थदंड जमा करने में शत प्रतिशत छूट मिलेगी। योजना का फायदा मंडल के 7660 व्यापारियों को मिलेगा। 31 मार्च तक आवेदन कर इस सुविधा का व्यापारी लाभ ले सकते हैं।

यह बातें बुधवार को कार्यालय पर प्रेसवार्ता के दौरान अपर आयुक्त ग्रेड-1 जीएसटी दिनेश कुमार मिश्र ने कहीं। उन्होंने कहा कि एक जनवरी 2025 से सरकार ने व्यापारियों को राहत देते हुए एमनेस्टी योजना लागू की है। इसके तहत एक जनवरी 2017 से 31 मार्च 2020 यानी वित्तीय वर्ष 2017-18, 2018-19, 2019-20 में मंडल के जिन व्यापारियों ने कर नहीं जमा किया था, वह इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। इसके लिए जीएसटी पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

अपर आयुक्त जीएसटी दिनेश मिश्र ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन में व्यापारियों को यह लिखना होगा कि, वे अपील के मामलों को वापस ले रहे हैं। बरेली में 4572 व्यापारियों पर तीन वित्तीय वर्ष का 14039.88 लाख, बदायूं में 1175 व्यापारियों पर 1993.11, पीलीभीत में 883 व्यापारियों पर 1393.02, शाहजहांपुर में 1030 पर 2214.44 लाख रुपये का टैक्स बकाया है। उन्होंने कहा कि चारों जिलों के कुल 7660 व्यापारियों पर 19640.48 लाख रुपये के टैक्स की देनदारी है। सभी व्यापारियों को ई-मेल के जरिए नोटिस भेज दिया गया है, ताकि ब्याज और अर्थदंड जमा करने में छूट पा सके। बताया कि करीब 400 करोड़ रुपये का ब्याज माफ होने का अनुमान है।

यह भी पढ़ें- Bareilly: इन लोगों के खाते हो जाएंगे सीज, टैक्स न जमा करने वालों की निकाली जा रही डिटेल्स

संबंधित समाचार