हल्द्वानी: एमबी में मतगणना शुरू, 6 राउंड में 14-14 टेबल पर होगी काउंटिंग

हल्द्वानी: एमबी में मतगणना शुरू, 6 राउंड में 14-14 टेबल पर होगी काउंटिंग

अमृत विचार, हल्द्वानी। 23 तारीख को नगर निकाय चुनाव के लिए वोटिंग हुई। आज जनता की वोटिंग का पिटारा खुल जाएगा और यह भी साफ हो जाएगा कि हल्द्वानी शहर में मेयर का ताज किसके सजेगा। आखिर शहर की सरकार बनाने के लिए जनता ने सबसे अधिक वोट किस डालें है। जिसकी अब एमबी इंटर कॉलेज में मतगणना शुरू हो गई है।

एमबी इंटर कॉलेज में हल्द्वानी नगर निगम, कालाढूंगी नगर पालिका और लालकुआं नगर पंचायत की मतगणना होनी है। 6 राउंड में 14 –14 टेबल पर होगी काउंटिंग, सबसे पहले पोस्टल बैलेट की होगी गिनती। मतगणना स्थल और उसके आसपास भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है।