हल्द्वानी: वार्ड नंबर 35 से कांग्रेस रेनू टम्टा की जीत, भाजपा की हार
हल्द्वानी, अमृत विचार। वार्ड 35 से कांग्रेस की रेनू टम्टा 200 से अधिक मतों से जीती है। वहीं भाजपा की आनंदी देवी की हार हुई है। वार्ड 18 में निर्दलीय हरगोविंद सिंह रावत की जीत हुई। वार्ड 20 में हेमंत शर्मा मोना की भी जीत हुई है। और वार्ड 36 से तनुजा जोशी निर्दलीय जीत की जीत हुए है।
