बीजेपी मेयर प्रत्याशी गजराज तीसरे राउंड में 2915 वोटों से आगे...
हल्द्वानी, अमृत विचार। मेयर के लिए तीसरे राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है। जिसमें भाजपा प्रत्याशी गजराज बिष्ट 2915 वोटो से आगे चल रहे हैं। आपको बता दें की गजराज को तीसरे राउंड तक 45318 वोट मिले हैं, वही ललित जोशी को अब तक 39403 वोट मिले हैं।
