संभल हिंसा में दो लोगों की हत्या का आरोपी  साठा गैंग का गुर्गा गिरफ्तार

मस्जिद की हिफाजत करने व बाहर से आने वाले वकील की हत्या का दिया था टास्क

संभल हिंसा में दो लोगों की हत्या का आरोपी  साठा गैंग का गुर्गा गिरफ्तार

संभल, अमृत विचार। पुलिस ने संभल में हिंसा के दौरान दो लोगों की गोली मारकर हत्या करने के आरोपी शारिक साठा गैंग के गुर्गे को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने  खुलासा किया है कि हिंसा के लिए शारिक साठा गिरोह के लोगों ने ही हथियार देकर कहा था  मस्जिद की हिफाजत कर नबी की शान में गुस्ताखी करने वाले बाहर से आये वकील की हत्या करने का जिम्मा दिया था। 

अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश्चंद्र ने बताया कि संभल हिंसा की जांच में जुटी पुलिस टीम ने मोती मस्जिद शाहजीपुरा रायसत्ती वारिस पुत्र फरमान निवासी खग्गू सराय को गिरफ्तार किया तो उसके पास से एक तमंचा,कारतूस, नाल में फंसा खोखा व दो मोबाइल बरामद हुए। पूछताछ के दौरान वारिस ने संभल हिंसा के दौरान मोहम्मद कैफ व नईम की गोली मारकर हत्या करने का जुर्म कबूलते हुए चौंकाने वाला खुलासा किया। बताया कि शारिक साठा गिरोह के लोगों ने हथियार उपलब्ध कराकर कहा था कि हमको अपनी मस्जिद की हिफाजत करनी है और जो हमारे नबी की शान में गुस्ताखी कर रहा है उस बाहर से आने वाले वकील को मार देना है। बताया कि शारिक साठा गैंग से हथियार मिलने के बाद वारिस 24 नवंबर को वारिस ने हिंसक भीड़ में शामिल होकर वहां मौजूद मौहम्मद कैफ व नईम की गोली मारकर हत्या कर दी। गैंग  का मकसद बड़े पैमाने पर लोगों की धार्मिक भावनाओं को भड़काकर देशभर में दंगा फैलाना था। अपर पुलिस अधीक्षक ने श्रीश्चंद्र ने बताया कि हिंसा के दौरान चार लोगों की मौत हुई थी और अब चारों की हत्या का राज खुल गया है। इससे पहले 19 जनवरी को पुलिस ने शारिक साठा गैंग के मुल्ला अफरोज को गिरफ्तार कर हिंसा में मारे गये बिलाल व अयान की हत्या का खुलासा किया जा चुका है।

हिंसा में शामिल एक और पत्थरबाज गिरफ्तार
संभल, अमृत विचारः जामा मस्जिद सर्वे के विरोध में पुलिस टीम पर पत्थरबाजी करने के आरोप में नखासा थाना पुलिस ने युवक को मोहल्ला हिंदूपुरा खेड़ा से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि मोहल्ला हिंदूपुरा खेड़ा निवासी मोहम्मद निहाल 24 नवंबर को जामा मस्जिद सर्वे के विरोध हुई हिंसा में शामिल हुआ था। पुलिस ने मोहम्मद निहाल की पहचान सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से की थी। शनिवार को मोहम्मद निहाल मोहल्ले में ही खड़ा हुआ था। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मोहम्मद निहाल को गिरफ्तार कर लिया और कानूनी कार्रवाई कर चालान कर दिया।

ये भी पढ़ें - संभल: अमरपति खेड़ा पहुंचे डीएम एसपी ने देखा मिट्टी का घड़ा और इंसानी हड्डियां

ताजा समाचार

राष्ट्रीय खेलों में पदक विजेता खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार देगी ओडिशा सरकार, जानिए क्या बोले खेल मंत्री सूर्यवंशी?
वक्फ बिल पर जेपीसी रिपोर्ट का विरोध, मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड छेड़ेगा बहुजन एलांयस के साथ मिलकर आंदोलन
Pilibhit News: पीलीभीत में प्रधान जी बेटे की बर्थडे पार्टी में बार बालाओं से रात भर लगवाए ठुमके
Champions Trophy 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दुबई रवाना हुई टीम इंडिया, 20 फरवरी को बांग्लादेश से मुकाबला
शाहजहांपुर: नदी में गई भेड़ को बचाने कूदा बेटा...देखकर पिता ने भी लगा दी छलांग, एक का शव मिला
हथकड़ियों और बेड़ियों में जकड़कर भेजना बेहद शर्मनाक, अमेरिका से डिपोर्ट हुए भारतीयों के मामले में भड़कीं उमा भारती