Bareilly: 107 करोड़ से आंवला-रामनगर मार्ग की बदहाली होगी दूर
बरेली, अमृत विचार: लंबे समय से बदहाल आंवला-रामनगर मार्ग की दशा अब सुधरने वाली है। शासन ने इसके लिए 107 करोड़ रुपये मंजूर कर दिए हैं। काम शुरू कराने के लिए 65 लाख रुपये का आवंटन भी कर दिया है। एक्सईएन के अनुसार टेंडर प्रक्रिया अपनाई जा रही है। अगले सप्ताह ठेकेदार फाइनल होने के साथ मार्च के पहले सप्ताह में काम शुरू हो जाएगा।
जिले के प्रमुख मार्गों में शामिल इस रोड पर वाहनों का दबाव बढ़ने की वजह से सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। सड़क की विशेष मरम्मत कराने की स्वीकृति मिल जाने से उम्मीद जगी है कि जल्द इसकी हालत सुधर जाएगी। इसके अलावा जिले की 72 सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए विशेष मरम्मत प्रस्ताव पीडब्ल्यूडी ने मुख्यालय भेजा है।
चीफ इंजीनियर अजय कुमार ने बताया कि बीते दिनों प्रमुख अभियंता ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग में अभियंताओं से कहा था कि सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए सर्वेक्षण कराएं और जिन सड़कों को विशेष मरम्मत कर ठीक किया जा सकता है, उनके प्रस्ताव तैयार करें। इसके बाद 72 सड़कों के प्रस्ताव तैयार किए गए।
यह भी पढ़ें- Bareilly: मजार पर बिना अनुमति किसने कर दिया नया निर्माण? सांसद ने की शिकायत...हटाने के आदेश
